
गदर 2 में सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू सिमरत कौर ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब
Gadar 2: एक्ट्रेस सिमरत कौर (Simrat Kaur) अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 का एक तरफ तो बेसब्री से इंतजार कर रही हैं तो दूसरी ही तरफ एक्ट्रेस को अपनी ब्री-ग्रेड फिल्मों में बोल्ड-इंटीमेट सीन्स देने के लिए भारी-भरकम ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने आखिरकार अपना रिएक्शन दे डाला। सिमरत कौर (Simrat Kaur TROLL) का कहना है कि वह बहुत सेंसिटिव और इमोशनल इंसान हैं और जब एक्ट्रेस नहीं थीं तब वह भी लोगों को जज करती थीं और अपने विचार सोशल मीडिया पर रखती थी।
सिमरत कौर ने ट्रोलिंग के बाद कही ये बात
एक्ट्रेस सिमरत कौर (Simrat Kaur Gadar 2) ने हाल ही में एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, लोग उन्हें किसी ना किसी बात के लिए हमेशा जज करेंगे। सिमरत कौर ने आगे कहा- 'मैं एक सेंसिटिव और इमोशनल शख्स हूं लेकिन जब मैं एक्ट्रेस नहीं थी मैंने भी लोगों को जज किया और अपने विचार सोशल मीडिया पर रखे, लेकिन मैं जानती हूं कि जब हम किसी पर कमेंट करते हैं तो उसका क्या असर होता है। वह उस शख्स को दुखी कर सकता है तो इसलिए अब सोशल मीडिया पर कुछ भी अपने विचार एक्सप्रेस करने से पहले सोचना होता है।'
रातों-रात नहीं बदलेंगे मेरे बारे में विचार!
सिमरत कौन ने आगे कहा- मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं है कि लोग रातों-रात मेरे बारे में अपने विचार बदल सकते हैं। हर किसी व्यक्ति की सोच अलग होती है। लोग इसे सबके सामने जाहिर भी कर सकते हैं। सिमरत ने कहा- ये सब बिजनेस का एक हिस्सा है। मेरे साथ ये जिंदगी भर चलता रहेगा। आज किसी चीज के लिए, कल किसी और चीज के लिए। मेरे लिए फिल्म 'गदर 2' का हिस्सा बनना किसी भी तरह की नेगेटिविटी से बहुत ज्यादा बड़ा है। जब फिल्म आएगी, तो लोगों को ये मूवी और उसमें मेरा किरदार भी पसंद आएगा।
Published on:
04 Aug 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
