17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायक ए आर रहमान बने सिक्किम के BRAND AMBASSADOR, इस अंदाज में किया शुक्रिया…

संगीतकार ए आर रहमान को इस सोमवार सिक्किम का पहला ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 09, 2018

a r rahman

a r rahman

भारत के प्रतिभाशाली संगीतकार ए आर रहमान को इस सोमवार सिक्किम का पहला ब्रांड अम्बेसडर घोषित किया गया है। उन्हें इस खास मौके पर सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सम्मानित किया साथ ही उन्हें गले लगाते हुए कहा कि वे साथ मिलकर राज्य को नई ऊंचाइयों और उपलब्धियों तक पहुंचाने के लिए उत्सुक हैं।

इस सम्मान पर अपना आभार व्यक्त करते ए आर रहमान ने कहा कि उन्हें ऐसे राज्य का चेहरा बनने का सम्मान मिला है, जो न केवल दिखने में बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी सुंदर है। रहमान को 'द रेड पांडा विंटर कार्निवाल 2018' की शुरुआत में सम्मानित किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य की विशेषताओं को बढ़ावा देकर पर्यटन को बढ़ावा देना है।

रहमान ने आगे बताया कि, "जैसा कि हेलेन केलर ने कहा है- दुनिया की सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें न ही देखी जा सकती हैं या न ही छुई जा सकती हैं। मुझे लगता है कि यह सिक्किम और केवल सिक्किम के लिए ही कहा गया था।" इतना ही नहीं, उन्होंने कहा, "सिक्किम की सुंदरता केवल उसके पहाड़ों और घाटियों में ही नहीं है, बल्कि इसकी भावनाओं और संस्कृति में भी है। मैं राज्य के विकास और आकर्षक संस्कृति से बहुत प्रभावित हूं। मुझे गर्व है कि मुझे इस खूबसूरत राज्य का चेहरा बनने का सम्मान मिला।"

अगर ए आर रहमान की निजी जिंदगी की बात करें तो बता दें ए आर रहमान का असली नाम है दिलीप शेखर है। दिलीप का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ था। दिलीप के पिता की मौत लंबी बीमारी के बाद हो गई थी। परिवार बहुत परेशान था।परिवार के हालात भी कुछ खास अच्छे नहीं थे। दिलीप की बहन बीमार हो गई थी। परिवार एक मुस्लिम पीर के पास जाता था।उस पीर ने कुछ ऐसा करिश्मा किया की बहन की तबियत ठीक हो गई। बस यहीं पर दिलीप की मां ने सोचा कि उनके मुश्किलों का हल बस इस्लाम हैं और उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया।