29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर अरिजीत सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, शो कैंसिल कर हॉस्पिटल में करना पड़ा एडमिट

Singer Arijit Singh admitted In Hospital: अरिजीत सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सिंगर की अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Singer Arijit Singh admitted in Hospital

Singer Arijit Singh admitted in Hospital

Singer Arijit Singh Admitted In Hospital: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह अक्सर अपने गानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उनकी आवाज और उनके लाखों दीवाने हैं, केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी उनकी फैन फॉलोइंग शानदार है। हाल ही में सिंगर के पोस्ट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। खबर है कि उनका 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाला शो कैंसिल कर दिया गया है। जिसकी वजह उनकी हालत खराब बताई जा रही है। उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं।

सिंगर अरिजीत सिंह की बिगड़ी तबीयत (Singer Arijit Singh Admitted In Hospital)

सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "दोस्तों मेरी तबीयत ठीक नहीं है जिस वजह से मैं मेडिकल ट्रीटमेंट करवा रहा हूं।इसलिए 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाला लाइव कॉन्सर्ट को कैंसिल करना पड़ रहा है। मैं जानता हूं कि आप बहुत बेसब्री से कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में इसे कैंसिल करने की वजह से आपको हुई परेशानी के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा।"

अरिजीत सिंह ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि वह अगस्त में कैंसिल हुए शो को बाद में कब करेंगे। उन्होंने पोस्टपोन हुए शो की नई तारीखें भी बता दी। उन्होंने बताया कि लंदन में 15 सितंबर, बर्मिंघम में 16 सितंबर, 19 सितंबर को रोटरडैम और 22 तारीख मैनचेस्टर में उनका कॉन्सर्ट होगा। साथ ही अरिजीत ने फैंस को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया। ऐसे में उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उनका ये सुपरस्टार सिंगर फटाफट ठीक होकर घर आ जाए।

Story Loader