
Diljit Dosanjh: देश के जाने-माने अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ आज (मंगलवार) सुबह-सुबह सफेद रंग की धोती और अंगवस्त्र के साथ मैचिंग पगड़ी पहने महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। सिंगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जय श्री महाकाल।”
दिलजीत दोसांझ महाकाल की सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए। वीडियो में देखा जा सकता है दिलजीत सफेद रंग की धोती और अंगवस्त्र के साथ मैचिंग पगड़ी पहने नजर आए। महाकालेश्वर के प्रांगण में दोसांझ बैठकर ध्यान लगाते और प्रार्थना करते नजर आए। मंदिर पहुंचे दिलजीत को पुजारियों ने आशीर्वाद के रूप में अगंवस्त्र भेंट किया। भक्ति में लीन दोसांझ ने माथे पर टीका भी लगवाया।
लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मंदिर वाले वीडियो से पहले दोसांझ ने इंदौर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मशहूर ‘छप्पन दुकान’ पर बैठकर पोहा खाते नजर आए थे।
दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो साझा किया था, जिसमें वह यह बताते हुए नजर आए कि यहां का पोहा बहुत मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है। पोहे का स्वाद चखने के बाद सिंगर कहते हैं वाह, वाह! वीडियो में जहां वो खुद पोहा खाते नजर आए थे, तो वहीं एक बुजुर्ग शख्स को भी प्यार से पोहा खिलाते हुए दिखे थे।
पोहे की लुत्फ उठाने के साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को हेल्थ टिप्स भी दिए थे। वो लोगों से खास अपील करते नजर आए थे। सुबह-सुबह उठें, साइकिलिंग करें, अपनी सेहत का ध्यान रखें। इतना ही नहीं दोसांझ ने साइकिलिंग कर रहे लोगों को अपने शो के टिकट भी दिए और इसके बाद उन्हें अपने शो में इनवाइट करते हुए कहा कि आप आइए और आनंद उठाइए।
रविवार को इंदौर में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट को दिलजीत ने राहत इंदौरी को समर्पित किया था।
Published on:
10 Dec 2024 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
