6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Himesh Reshammiya के एक गाने की वजह से पकड़ा गया था असली हीरे का चोर, जानें दिलचस्प किस्सा

भारत में हिमेश रेशमिया की फ़ैन फॉलोइंग काफ़ी ज़बर्दस्त हैं। अपनी दमदार आवाज़ से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी हैं। साल 2006 में हिमेश के एक गाने की वजह से ऐसा कुछ हुआ जिस पर आप शायद यकीन ही नहीं करेंगे कि ऐसी भी कोई घटना हो सकती है।

2 min read
Google source verification
himesh_1.jpg

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने अपनी गाड़ियों की शुरुआत बॉलीवुड में साल 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से किया था। आज की तारीख़ में ही हिमेश रेशमिया को किसी भी तरह की पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। हिमेश ने पिछले 24 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। वह आज भी बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाली देते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको हिमेश के गाने से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के एक गाने की वजह से कोई फिल्मी चोर नहीं बल्कि असल जिंदगी का चोर पुलिस के हाथों पड़ गया था। यह क़िस्सा साल 2006 का हैं। हिमेश रेशमिया का एक गाना उनकी फ़ैन के दिमाग़ पर चढ़ गया था। दरअसल पहले एक आदमी मुंबई के एक बार में गया। वहां उसे ऑर्केस्ट्रा की एक सिंगर बहुत खूबसूरत लगी और 2 शाम में ही उस आदमी ने बार में 1 लाख रुपये खर्च कर दिए। कुछ दिनों बाद वो शख्स उसी बार में फिर आया। हिमेश के बहुत बड़े वाले फैन उस आदमी ने हिमेश के गाने 'हमको दीवाना कर गए' पर नाचती हुई डांसर को अपने पास बुलाया और शराब के नशे में बार-बार उसी गाने पर नाचने के लिए कहने लगा।

वहां कई और ग्राहक भी बैठे बैठे चीन को इस बात से एतराज़ थी की कोई एक ही गाना बार पर कैसे सुन सकते हैं। इसके बाद उस आदमी ने जेब से हजार रुपये के नोटों की गड्डी निकाल ली और जिद्द पर अड़ गया कि यही गाना बजाया जाएगा। उस वक्त उन ग्राहकों में पुलिस का एक मुखबिर भी बैठा हुआ था, ये देखते हुए उसने तुरंत क्राइम ब्रांच को फोन कर दिया। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तुरंत आकर उस आदमी को पकड़ा लिया गया।

हिमेश रेशमिया का वो फ़ैन रियल लाइफ़ चोर था। पुलिस का पता चला कि वो आदमी एक बढ़ई है और उसका नाम दिवेश बोर्स था। जो मुंबई के एक फेमस ज्वैलर के पास काम करता था। उस ज्वैलर का परिवार उन दिनों फॉरेन ट्रिप पर गया हुआ था, उनकी गैरमौजूदगी में दिवेश ने चोरी की, जिसकी खबर ज्वैलर और उसके परिवार को भी नहीं थी। इतना ही नहीं, दिवेश के पास से 30 लाख रुपये के हीरे पकड़े गए।तो इस तरह हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के एक गाने की दीवानगी की वजह से ये हीरों का चोर पकड़ा गया था।

यह भी पढ़े- क्या होता है मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में अंतर? पढ़े खबर