8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद फिल्मी थी K.K की लव स्टोरी, छठी क्लास में हुआ प्यार फिर यूं आगे बढ़ी बात

'जरा सी दिल में दे जगह तू' से लेकर 'हम रहें या न रहें कल' तक जैसे बेहतरीन गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार रात उनका निधन हो गया। इस खबर से फैंस सदमे में हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 01, 2022

singer kk passes away love story wife jyothy

singer kk passes away love story wife jyothy

केके मंगलवार शाम को कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान अचानक बीमार पड़ने के बाद उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। के के महज 53 साल के थे और उन्होंने दुनिया को इतनी जल्दी इलविदा कह दिया। केके का यूं चले जाना म्यूजिक वर्ल्ड के लिए बड़ी क्षति है।

के.के. का जन्म दिल्ली में हिंदू मलयाली परिवार में 23 अगस्त 1968 में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई -लिखाई भी दिल्ली में ही हुई। केके की स्कूलिंग दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। सिंगर केके ने डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की।

साल 1999 में उन्होंने क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम के सपोर्ट में जोश ऑफ इंडिया गाना गाया था। वहीं, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने लगभग 3500 जिंगल गाए थे। साल 1999 में के.के. द्वारा गाए म्यूजिक एलबम पल से सिंगर को पहचान मिली थी। इस एलबम का गाना 'याद आएंगे ये पल' काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद इन्होंने मुड़कर नहीं दखा।

बहुत कम लोग जानते हैं कि केके ने अपने बचपन के प्यार से शादी की थी। के के की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी थी। दोनों ने साल 1991 में शादी की थी। केके ने कपि‍ल शर्मा शो में बताया था कि ज्योति से उनकी पहली मुलाकात 6 क्लास में हुई थीं। वहीं से वे दोनों अब तक साथ थे।

उन्होंने बताया था, 'मैंने एक ही लड़की को अपनी जिंदगी में डेट किया है और वह है मेरी पत्नी ज्योति। मैं शर्मीला लड़का था और उन्हें भी ढंग से डेट नहीं कर पाया था। कभी कभी मेरे बच्चे मुझे इस बात पर छेड़ते हैं।

आपको बता दें कि ज्योति संग उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं। शादी के पहले के के ने नौकरी ढूंढनी शुरू की, लेकिन कुछ हाथ न लगने पर उन्होंने सेल्समैन की नौकरी पकड़ ली और फिर दोनों की शादी हो गई।