scriptsinger kk passes away love story wife jyothy | बेहद फिल्मी थी K.K की लव स्टोरी, छठी क्लास में हुआ प्यार फिर यूं आगे बढ़ी बात | Patrika News

बेहद फिल्मी थी K.K की लव स्टोरी, छठी क्लास में हुआ प्यार फिर यूं आगे बढ़ी बात

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2022 09:51:26 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

'जरा सी दिल में दे जगह तू' से लेकर 'हम रहें या न रहें कल' तक जैसे बेहतरीन गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार रात उनका निधन हो गया। इस खबर से फैंस सदमे में हैं।

singer kk passes away love story wife jyothy
singer kk passes away love story wife jyothy
केके मंगलवार शाम को कोलकाता में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे। इस दौरान अचानक बीमार पड़ने के बाद उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। के के महज 53 साल के थे और उन्होंने दुनिया को इतनी जल्दी इलविदा कह दिया। केके का यूं चले जाना म्यूजिक वर्ल्ड के लिए बड़ी क्षति है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.