
सामने आया कुमार सानू की बेटी शेनन से जुड़ा ये गहरा राज, जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपकी
90's के पॉपुलर सिंगर कुमार सानू ने हाल में बेटी शेनन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सानू ने 'दिल है हिन्दुस्तानी-2' शो के दौरान बताया कि 17 साल पहले 2001 में उन्होंने बेटी शेनन को गोद लिया था।
कुमार सानू ने कहा, 'मैं कभी नहीं चाहता था कि ये बात किसी को भी पता चले। दरअसल, मैं इस बात से डरता था कि समाज क्या सोचेगा। मुझे नहीं मालूम था कि लोग इस चीज को किस नजरिए से देखेंगे। मुझे शेनन पर गर्व है।'
सिंगर ने आगे कहा, 'अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो मेरी रियल बेटी है या नहीं। हॉलीवुड में मुझे लोग सिर्फ शेनन की वजह से ही जानते हैं।'
गौरतलब है की सानू की पहली वाइफ रीता से उन्हें तीन बेटे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि बेटी की चाहत में उन्होंने शेनन को गोद लिया है। हालांकि सानू ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि उन्होंने बेटी गोद क्यों ली।
Published on:
23 Feb 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
