21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ने कहा भारतीयों को जानवर से भी बदतर, इंडियन होने पर आती है शर्म

दूसरे देश के लोग भारत को रहने लायक जगह नहीं मानते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 11, 2018

monali thakur

monali thakur

अपनी आवाज से सभी को दीवाना बनाने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर इन दिनों अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। मोनाली ने भारत को लेकर एक ऐसी बात कही जिसकी वजह से वह लगातार लोगों के निशाने पर हैं। बता दें कि मोनाली ने कहा कि उन्हों भारत का नागरिक होने की वजह से शर्मिंदगी महसूस होती है।

PICS:हनीमून पर अमरीका गई नेहा धूपिया, शादी के बाद एयरपोर्ट पर स्टनिंग लुक में नजर आईं

हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मोनली ने कहा, 'मैं ट्रैवल करती रहती हूं। मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है। दूसरे देश के लोग भारत को रहने लायक जगह नहीं मानते हैं। इससे मुझे दुख होता है। हमारा देश इतना खूबसूरत है, यहां इतनी सभ्यताएं हैं। हम इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। हम अपने देश और विरासत को अपमानित कर रहे हैं। कहने को हम सब एडवांस हो रहे हैं, लेकिन कहां हो रहे हैं। जंगलीपन जानवरों का नेचर होता है, लेकिन हम तो जानवरों से भी बदतर हैं।'

B'Day Spl: पिता कबीर बेदी ने रचाई 4 शादियां, तो बेटी पूजा भी नहीं हैं उनसे पीछे, जाने उनके अफेयर्स की लिस्ट

मोनाली की सिंगिंग के सभी कायल हैं। अबतक उन्होंने कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है। उन्हेें 'मोह मोह के धागे' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। वह रिएलिटी शो 'राइजिंग स्टार' में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। अभी हाल ही में इस शो का दूसरा सीजन खत्म हुआ है। 'राइजिंग स्टार' के इस सीजन में हेमंत बृजवासी विनर रहे थे। वहीं इस शो में मोनाली के साथ सिंगर और कंपोजर शंकर और पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ नजर आते हैं। सिंगिग की दुनिया में नाम बना चुकीं मोनाली एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं। मोनाली साल 2014 में आई फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आई थीं। इस फिल्म को नागेश कुक्नूर ने डायरेक्ट किया था।