23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकअप के बाद पहली बार बोली नेहा कक्कड़, कहा- मैंने सारा वक्त उसे दिया जो डिजर्व ही नहीं करता था पर…

हाल में Neha Kakkar ने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान Breakup को लेकर बातचीत की और इसके पीछे का कारण बताया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 10, 2019

singer neha kakkar breakup story with himansh kohli

singer neha kakkar breakup story with himansh kohli

सिंगर neha kakkar काफी समय से अपने Breakup को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक्टर Himansh Kohli से ब्रेकअप किया। दोनों 4 साल की रिलेशनशिप के बाद अलग हुए। हाल में नेहा कक्कड़ ने इस बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ब्रेकअप को लेकर बातचीत की और इसके पीछे का कारण बताया। नेहा ने बताया कि इस वक्त वह अपने सिंगल स्टेट्स से काफी खुश हैं।

उन्होंने कहा, 'इस वक्त मैं कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे लाइफ की बेस्ट फीलिंग हैं। जब मैं रिलेशनशिप में थी तो मैं अपनी फैमिली और दोस्तों को समय नही दे पा रही थी। मैं अपना सारा वक्त और एनर्जी ऐसे इंसान को दे रही थी जो उसे डिजर्व भी नहीं करता और इसके बावजूद वह हमेशा मुझसे शिकायत करता था कि मैं उसके साथ समय नहीं बिताती।'

नेहा ने आगे बताया कि यह सब हो रहा था तो वह डिप्रेशन में जा रहीं थी। उस वक्त उन्हें फैमिली का असली महत्व समझ में आया। नेहा कक्कड़ ने साफ कर दिया है कि अब वो दोबारा प्यार नहीं करना चाहतीं।