24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant की मौत पर सिंगर Sonu Nigam ने पोस्ट की वीडियो, कहा-‘म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी है दो लोगों का कब्ज़ा’

सिंगर सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Death ) के देहांत पर जताया दुख नेपोटिज्म ( Nepotism ) के बारें में सोनू निगम ने खुलकर की बात वीडियो में सलमान खान ( Salman Khan ) की तरफ किया इशारा

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 19, 2020

Singer Sonu Nigam Speak About Nepotism

Singer Sonu Nigam Speak About Nepotism

नई दिल्ली। महज 34 साल की उम्र में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत की खबर किसी के गले के नीचे नहीं उतर रही है। आज सुशांत के देहांत ( Sushant Singh Rajput Death ) का छठा दिन है और आज भी उनके चाहने वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सुशांत का सुसाइड केस धीरे-धीरे मर्डर केस ( Sushant Murder Case ) में बदलता जा रहा है। इंडस्ट्री की तरफ से एक के बाद एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। यही नहीं इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों के नाम केस भी फिल हो चुका है। जिसमें सलमान खान ( Salman Khan ) का नाम भी शामिल है।

View this post on Instagram

You might soon hear about Suicides in the Music Industry.

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में सलमान खान को लेकर सिंगर सोनू निगम ने भी बड़ा खुलासा किया है। सोनू का कहना है कि 'म्यूजिक इंडस्ट्री से भी जल्द आत्महत्या की खबरें आ सकती हैं।' उन्होंने इस मामले में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। इस वीडियो में सोनू ने 'सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड और गलवान घाटी में शहीद जवानों पर शोक व्यक्त किया। साथ' ही उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ भी इशारा किया। सोनू ने वीडियो में बताया कि 'माफिया फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी है। जो यह बताता है कि कौन क्या गाना गाएगा और कौन इंडस्ट्री से बाहर जाएगा।'

वीडियो में सोनू ने बताया कि 'म्यूजिक इंडस्ट्री को दो लोग चला रहे हैं। जिनके हाथों में ताकत है वह यह बतातें हैं कि कौन-सा गाना गाएगा। सोनू ने कहा कि 'वह उस दुनिया को छोड़कर बाहर आ गए और उन्होंने 15 सालों से उनके साथ कोई काम नहीं किया। लेकिन उन्होंने कई नए सिंगर्स और कंपोजर को रोते हुए देखा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनमें से भी कोई ऐसा कदम उठा लेता है तो उन पर प्रश्न उठने लगेंगे।' वीडियो में सोनू सूद ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सलमान ने उन्हें उनके गानों से भी बाहर निकलवा दिया था। यही नहीं मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ( Arijit Singh ) के साथ भी उन्होंने ऐसा किया है। सोनू ने बताया कि 'उन्होंने कई गाने गाए हैं।,जो अभी तर रिलीज़ नही हुए हैं। सोनू ने कहा कि वह लोग उन्हें खुद बुलाते हैं काम करने के लिए फिर उनसे गाने रिकॉर्ड करवाते हैं और फिर उन्हें बाहर निकाल कर उनके ही गानों को वापस डब करवाते हैं। उन्होंने कहा कि वह 19989 से गाना गा रहे हैं। उनके साथ ऐसा हो सकता है तो नए लोगों के साथ क्या हो रहा होगा।'

सोनू ने वीडियो में कहा कि 'एक ही गाने को नौ लोगों गाते हैं। सोनू ने कहा कि मानवता की ओर ध्यान दें। थोड़ा सा दयालु बन जाएं। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि जो चीज़े हो रही है वह पूरी तरह से गलत है। अगर दो ही लोग बताएंगे की संगीत कैसे होना चाहिए तो संगीत बनाने का दायरा कम होने लगेगा और म्यूजिक इंडस्ट्री में से भी कोई सुसाइड कर लेगा।' सोनू का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं सलमान खान के खिलाफ आवाज़े भी उठने लगी है।