
Sitare Zameen Par First Poster Out: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने अपने पहले आधिकारिक पोस्टर के साथ फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। यह फिल्म साल 2007 की क्लासिक हिट ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है।
मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 8 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। जहां पोस्टर ने एक दिल छू लेने वाली झलक दी, वहीं ट्रेलर से फिल्म की जादुई और प्रेरणादायक दुनिया की और गहराई से झलक मिलने की उम्मीद है।
‘सितारे जमीन पर’ के जरिए 10 नए कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है। ये चेहरे हैं: आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।
फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस जोड़ी को पहली बार साथ स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए एक नई ताजगी लेकर आएगा।
फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी सामाजिक विषयों पर आधारित हिट फिल्म बना चुके हैं। उन्होंने ‘ऑन ए क्वेस्ट’ नामक फिल्म भी बनाई थी जो स्वामी चिन्मयानंद की बायोपिक थी।
फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने। स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है। फिल्म को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है।
Published on:
05 May 2025 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
