5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर हुआ OUT, 8 मई 2025 को रिलीज होगा ट्रेलर

Sitare Zameen Par Movie: आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, जिसमें 10 नए चेहरों की झलक दिखाई गई। फिल्म का ट्रेलर 8 मई 2025 को आएगा और यह 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

May 05, 2025

Sitare Zameen Par First Poster Out: आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने अपने पहले आधिकारिक पोस्टर के साथ फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। यह फिल्म साल 2007 की क्लासिक हिट ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है।

8 मई 2025 को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर ( Trailor Release on 8 May)

मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म का ट्रेलर 8 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। जहां पोस्टर ने एक दिल छू लेने वाली झलक दी, वहीं ट्रेलर से फिल्म की जादुई और प्रेरणादायक दुनिया की और गहराई से झलक मिलने की उम्मीद है।

10 नए चेहरे होंगे लॉन्च ( 10 New Actors launch)

‘सितारे जमीन पर’ के जरिए 10 नए कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है। ये चेहरे हैं: आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर।

लीड रोल में दिखेंगे आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा (Aamir Khan and Genelia D'Souza in lead Role)

फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस जोड़ी को पहली बार साथ स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए एक नई ताजगी लेकर आएगा।

निर्देशक आर. एस. प्रसन्ना की एक और संवेदनशील कहानी

फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी सामाजिक विषयों पर आधारित हिट फिल्म बना चुके हैं। उन्होंने ‘ऑन ए क्वेस्ट’ नामक फिल्म भी बनाई थी जो स्वामी चिन्मयानंद की बायोपिक थी।

यह भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट को लेकर भेदभाव पर चुम दरांग का दर्द छलका, बोलीं- मोमो तो कभी कोरोना वायरस कहा जाता है…

संगीत और लेखन में बेहतरीन टीम

फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने। स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है। फिल्म को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें: ‘हाउस अरेस्ट’ वेब सीरीज कंट्रोवर्सी, एजाज खान और ULLU APP के CEO को समन, बढ़ीं मुश्किलें