26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘slumdog millionaire’ में छोटा सलीम का किरदार निभाने वाला अब झुग्गी-बस्ती में काट रहा अपने दिन, खुद सुनाई अपनी कहानी

'स्लमडॉग मिलियनेयर' (slumdog millionaire) में छोटा सलीम का किरदार आज भी सभी के जहन में बसा हुआ है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 27, 2020

'slumdog millionaire' में छोटा सलीम का किरदार निभाने वाला झुग्गी-बस्ती में काट रहा अपने दिन, खुद सुनाई अपनी कहानी

'slumdog millionaire' में छोटा सलीम का किरदार निभाने वाला झुग्गी-बस्ती में काट रहा अपने दिन, खुद सुनाई अपनी कहानी

बॅालीवुड की ब्लाॅक बस्टर फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (slumdog millionaire) में छोटा सलीम का किरदार आज भी सभी के जहन में बसा हुआ है। फिल्म में उनका किरदार अजहरुद्दीन मोहम्मद इस्माइल ( Azharuddin Mohammed Ismail ) ने निभाया था।

'जय हो' ट्रस्ट ने इस बच्चे को 10x10 से एक फ्लैट में पहुंचा दिया था। लेकिन अब यह बच्चा फिर झुग्गी-बस्ती में अपनी जिंदगी गुजार रहा है। जाने को मजबूर हो गया है.

दरअसल, 2008 में 10 साल के इस्माइल को डैनी बॉयल ने ब्रेक दिया था। वह बांद्रा के गरीब नगर की झुग्गी में रहता था। जय हो ट्रस्ट ने इस्माइल को फ्लैट दिया था। लेकिन 21साल के इस्माइल ने सांताक्रुज वेस्ट में अनुराग प्लाजा का अपना फ्लैट 49 लाख में बेच दिया। उसके बाद वह बांद्रा वेस्ट की झुग्गी में ही रह रहा है। इस्माइल का जन्म हालांकि इसी झुग्गी-बस्ती वाले इलाके में हुआ, लेकिन उन्हें अब यह जिंदगी रास नहीं आ रही।

इस्माइल वापस झुग्गी-झोपड़ी में नहीं लौटना चाहते। स्टारडम खत्म, अब परिवार के लिए कमाना है। परिवार के मुखिया उनके पिता की मौत तो फिल्म के एक साल बाद ही टीवी के चलते हो गई। उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो रही थीं, जिसके चलते उन्हें अपना फ्लैट बेचकर दोबारा वहीं लौटना पड़ा, जहां से उन्हें इस फिल्म में निकाला था।