22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smita Patil Birth Anniversary: आखिर क्यों ‘आज रपट जाएं’ के बाद सदमें में चली गई थी स्मिता? रातभर सोचती थीं कि…

Smita Patil Birth Anniversary: स्मिता पाटिल शादीशुदा राज बब्बर के साथ लिवइन में रहती थी फिर भी एक दिन ऐसा आया जब उन्हें खुद से नफरत होने लगी थी।

2 min read
Google source verification
Smita Patil Birth Anniversary

17 अक्टूबर आज स्मिता पाटिल का जन्मदिन है

Smita Patil Birthday: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ही हमारे बीच न हो उन्हें दुनिया को अलविदा कहे 37 साल हो चुके हैं पर आज हम सबके बीच उनकी फिल्में और यादगार गाने हैं तो स्मिता पाटिल का 68वां बर्थडे है उसी को लेकर आज हम उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं वैसे तो स्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही राज बब्बर के साथ लिवइन में रहना हो या फिर शादी करना हो वह हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ ही खबरों के बीच में घिरी रही। पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ और किस्से बताएंगे जो शायद ही आपको पता हों।

…तो इस वजह से रोई थी स्मिता
'नमक हलाल' फिल्म हर किसी को याद होगी तो वहीं उसका गाना ‘आज रपट जाए’ जिसमें स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का रोमांस दिखाया गया था गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कहीं रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। बल्कि पूरा गाना ही इनके पूरे रोमांस से भरा हुआ है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।

Smitha Patil Dance: ये गाना आज भी दर्शकों में बेहद पॉपुलर है पर क्या आपको मालूम है स्मिता को ये गाना करना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। जैसे-तैसे स्मिता ने ये गाना कर तो लिया पर घर जाने के बाद वह खूब रोई थी वह खुद से ही नफरत करने लगीं थी उन्हें खुद पर घिन्न आ रही थी कि वो ऐसे सीन कैसे कर सकती हैं। उन्हें डर था कि ऑडियंस उन्हें ऐसे सीन में पसंद करेगी या नहीं। वह काफी समय पर सदमें में रही बिल्कुल गुमसुम हो गई थीं। क्योंकिं ये गाना उन्होंने सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर किया था बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और फिर वह ठीक हुईं।

स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा पर उन्हे आज भी हर कोई याद करता है उनका निधन बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद हुआ था वह राज बब्बर की पत्नी थी वह 31 साल ही उम्र में ही दुनिया को छोड़ गईं थी।