Smriti Irani Gave Special Gift On Ekta Kapoor Birthday
नई दिल्ली। काफी समय से एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) अपनी वेब सीरीज़ ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड ( xXx Uncensored ) की वजह से परेशान चल रही है। सोशल मीडिया ( Social Media ) से मिलने वाली रेप की धमकियों ( Rape Threats ) से वह काफी नाराज़ आईं। इस बीच बीत दिन यानी कि 7 जून के दिन उन्होंने अपना बर्थडे ( Ekta Kapoor's Birthday ) भी मनाया। लंबे समय से परेशान चल रही एकता के दोस्तों ने उनके स्पेशल मौके पर उनका मूड फ्रेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके बर्थडे को उनकी खास दोस्त और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smirti Irani ) ने उहें बड़ा खास तोहफा दिया। जिसे देख एकता की पुरानी यादें ( Old memories are refreshed ) ताज़ा हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u1603
View this post on InstagramLook who all came together after 20 years only for @ektarkapoor ..❤️❤️ . @chloejferns
A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on
स्मृति ईरानी ने शो के 20 साल बाद उससे जुड़े सभी को-स्टार्स को वर्चुअली इकट्ठा ( Smriti Irani gathered everyone ) किया और एक स्पेशल अंदाज में वीडियो बनाकर एकता कपूर को स्वैग से ( Everyone Wished Birthday ) बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से वीडियो ( Smriti Instagram ) को शेयर करते हुए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा। जिसमें उन्होंने कहा-'देखों कौन 20 साल बाद तुम्हारे लिए वापस आया है।' वीडियो में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के कई कलाकार देखने को मिले। जिन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में एकता कपूर को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।
ये भी पढ़ें: https://dai.ly/x7u1605
इस वीडियो को देखने के बाद एकता काफी इमोशनल (Ekta Kapoor became emotional ) हो गई। उन्होंने वीडियो के पर कमेंट करते हुए लिखा 'तुमने मुझे सच में रूला दिया। सभी को थैंक्यू , खासकर तुम्हें स्मृति ईरानी।'बेशक इन दिनों एकता कपूर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल (Ekta kapoor troll on social media ) हो रही हैं। लेकिन वह एक सफल महिलाओं की श्रेणी में आती हैं। उन्हें छोटे पर्दे की क्वीन ( Television queen ) भी कहा जाता है। एकता का मोस्ट पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ( kyunki saas bhi kabhi bahu thi ) 6 जुलाई 2002 में शुरू हुआ था। इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला। शो लगभग 8साल तक टीवी की दुनिया पर राज करता रहा। यही नहीं एकता ने इस शो से ना जाने कितने लोगों को रातोंरात स्टार बना दिया। वह लोग आज भी उन्हें दुआएं देते थकते नहीं हैं।
Published on:
08 Jun 2020 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
