Sobhita Dhulipala Birthday: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक पॉपुलर एक्ट्रेस आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस को अपने रंग की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 1000 ऑडिशन दिए थे। हम बात कर रहे हैं टीवी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala Birthday) की। एक्ट्रेस की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। आइये जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से...
शोभिता धुलिपाला का जन्म 31 मई 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ था। करियर की शुरूआत में शोभिता की कॉलेज फ्रेंड ने उन्हें मॉडल बनने की सलाह दी थी। मिस अर्थ 2013 में शोभिता ने भारत का नेतृत्व किया और साल 2014 में शोभिता किंगफिशर के कैलेंडर में शामिल हुईं। एक्ट्रेस ने लगातार 3 साल तक ऑडिशन दिए फिर भी वह कामयाब नहीं हुई। उन्हें कहा जाता था कि उनका रंग गोरा नहीं है तो उन्हें ये रोल नहीं मिल पाएगा। फिर अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 आई जिसे Cannes 2015 में दिखाया गया। उन्हें काफी पसंद किया गया। ये वो समय था जब एक्ट्रेस की किस्मत चमक उठी। इसके बाद शोभिता ने वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। फिर एक्ट्रेस को ओटीटी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में भी एक खास रोल मिला। इसी फिल्म में शोभिता ने खुद से 36 साल बड़े एक्टर अनिल कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स दिए थे।
शोभिता धुलिपाला ने 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) टीवी सीरीज में आदित्य रॉय कपूर के साथ भी कई बोल्ड सीन्स दिए है। साथ ही अनिल कपूर के साथ उनकी लिपलॉक ने दर्शकों को हैरान कर दिया था, पर एक्ट्रेस पूरी सीरीज में शानदार एक्टिंग करती नजर आई थीं।
Published on:
31 May 2024 08:28 am