27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की ‘राधे’ पर भड़कीं सोफिया हयात, कहा-अपनी उम्र की एक्ट्रेस को करो कास्ट

सलमान खान की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'राधे' पर पूर्व मॉडल-एक्ट्रेस और स्व-घोषित स्प्रिचुअल गुरु सोफिया हयात ने निशाना साधा है। उन्होंने अपनी एक सोशल पोस्ट में सलमान को अपनी उम्र की एक्ट्रेस के साथ जोड़ी बनाने की सलाह भी दी है।

2 min read
Google source verification
salman_sofiya.png

मुंबई। पूर्व मॉडल और स्व-घोषित स्प्रिचुअल गुरु सोफिया हयात अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इस बार सोफिया ने सलमान खान और उनकी फिल्म 'राधे' पर अपनी राय दी है। सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में सोफिया ने सलमान को अपनी उम्र की एक्ट्रेस के साथ जोड़ी बनाने की सलाह भी दे डाली है। सोफिया का कहना है कि सलमान की हर फिल्म एक जैसी घिसे-पिटे फॉमूर्ले पर आधारित होती है। अपनी लम्बी-चौड़ी पोस्ट में सोफिया सलमान को बदलने की नसीहत देती नजर आती हैं।

'हमेशा जवान मॉडल क्यों, अपनी उम्र की एक्ट्रेस करें कास्ट'
सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। वे लिखती हैं, 'सलमान खान जब भी अपनी नई मूवी रिलीज करते हैं एक ही ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। वह धार्मिक त्योहार ईद का इस्तेमाल अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए करते हैं। हमेशा एक जैसी घिसी-पिटी कहानी, कैमरे के सामने वही चेहरा, वही लड़की के लड़के से मिलने की कहानी (हर बाद एक जवान मॉडल को लेते हैं, क्या ये सही समय नहीं है कि आप अपने अपोजिट अपनी उम्र की लड़की को कास्ट करो?) और घिसी—पिटी लाइंस वाली फिल्में रिलीज करते हैं। उन्होंने आगे बढ़ने के लिए कुछ नहीं किया है। दर्शक परिपक्व हो गए हैं और एक ही तरह की चीजें देख ऊब गए हैं। यहां तक कि 'राधे' के ट्रेलर को देखकर मैंने यही सोचा, क्या मैंने पहले ऐसा कुछ देखा है?'

यह भी पढ़ें : सलमान खान हाथ में क्यों पहनते हैं ब्रेसलेट

प्रतिष्ठा के लिए किया रणदीप ने रोल
सोफिया अपनी पोस्ट में आगे रणदीप हुड्डा पर निशाना साधती हैं। उन्होंने लिखा,' रणदीप हुड्डा को देखकर निराशा हुई। वह अच्छा कलाकार है और उनकी एक्टिंग इस बुरी तरह लिखे गए रोल के कारण बर्बाद हो गई। क्या उन्होंने ये रोल इसलिए लिया कि उन्हें सलमान के साथ काम करना था, ताकि उनकी क्रेडिबिलिटी बने? इंडस्ट्री के साथ यही समस्या है। रोल प्रतिष्ठा के लिए लिए जाते हैं। कल्पना कीजिए कि रणदीप ने कहा होता,'यह किरदार बुरी तरह लिखा गया है और यह घिसा-पिटा है। ऐसा होता तो उन्हें बॉलीवुड से बाहर कर दिया जाता।'

यह भी पढ़ें : सलमान खान पर भद्दे कमेंट्स करने पर केआरके पर भड़के मीका सिंह, गुस्से में पहुंचे उनके घर

इसलिए नहीं गई 'बिग बासॅ' में
सलमान के शो 'बिग बॉस' पर बात करते हुए सोफिया ने लिखा,'मैं खुद 'बिग बॉस' के फाइनल में सलमान के साथ नहीं आई क्योंकि क्योंकि मेरा मोरल और सच्चाई मेरे घमंड से मजबूत है। हम स्वर्णिम दौर में दाखिल हो चुके हैं और मानवता हर रूप में विकसित हुई है। भारत के लोग मूर्ख नहीं हैं। वे होशियार हैं और हर दिन बेहतर हो रहे हैं। सलमान को भी यह प्रयास करना चाहिए।'