मां शर्मिला के साथ पिता की कब्र पर दुआ करने पहुंची सोहा अली खान, शेयर की तस्वीरें
Published: Sep 22, 2021 05:06:43 pm
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान की आज डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर सोहा अली खान पिता की कब्र पर बेटी इनाया और मां शर्मीला के साथ दुआ पढ़ते हुए नजर आईं।


Soha ali khan with her Daughter and Mother
नई दिल्ली: एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की 10वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर सोहा अली खान बेटी इनाया और मां शर्मीला के साथ पिता की कब्र पर पहुंची। यहां उन्होंने अपने पिता को याद किया दुआ अदा की। जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।