27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोहेल खान की जब उऩके ही घर के सामने फैंस ने कर दी थी पिटाई ,सलमान ने किया था बचाव

सोहेल खान (Sohail Khan)फिल्म राधे में नजर आ सकते हैं। सलमान खान(Salman khan) की फिल्म दबंग 3 रिलीज हो चुकी है

2 min read
Google source verification
salman_sohail_jpeg.jpeg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में सेलेब्स के पास भले ही सफलता और शोहरत काफी रहती हो, जिसकी बदौलत वो शानदार जिंदगी जीते है। लेकिन इसी के बाद भी कभी कभी ऐसा मौका भी आ जाता है जब उन्हें क्रेजी फैंस का सामना भी करना पड़ता है। हम बात कर रहे है सलमान खान के परिवार की। बैसे तो सलमान खान की फैन फॉलोइंग देशभर में बहुत है। पूरे देश के लोगों का प्यार सलमान को काफी समय से मिलता आ रहा है और सलमान खान और उनके करीबियों को इस प्यार की आदत भी है। लेकिन इसके बाद भी उनके साथ ऐसा वाकया हुआ था जो हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला था। जब सलमान के छोटे भाई सोहेल खान को स्टारडम का काला चेहरा भी देखने को मिला था। जिसका खुलासा खुद सोहेल खान नें एक शो के दौरान किया।

अपने ही घर के सामने फैन से पिटे थे सोहेल

सोहेल ने बताया था कि कैसे एक बार एक फैन ने उन्हें उनके घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने ही गालियां देना शुरू कर दिया था। उस फैन की ललकार से नराज सोहेल उससे लड़ने मैदान में उतार गए थे। पर उन्हें इस बात की जानकारी कतई नही थी कि वो फैन अकेला नहीं है। फिर क्या था जैसे ही सोहेल उसके पास गए।फैन और उसके दोस्तों ने सोहेल को मारना शुरू कर दिया था। इस वाकये को सोहेल की बिडलिंग का सिक्योरिटी गार्ड लाचारों की तरह देखता रहे। बाद में सलमान खान अपने भाई के बचाव में आए। फैन और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस स्टेशन लेकर जाया गया। हालांकि, बाद में सलमान और सोहेल ने अपना मन बदल लिया और उन लोगों को जाने दिया।

बात करें दोनों भाईयों के बॉलीवुड प्रोजेट्स की तो माना जा रहा है कि सोहेल खान, फिल्म राधे में सलमान खान के साथ नजर आ सकते हैं। सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में लगे हुए हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर यानी आज रिलीज हो रही है।