
,,
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान को जितनी पहचान और शोहरत मिली।शायद उतनी उनके भाईयों को नही। सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की बात करें तो उन्होनें भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। कुछ फिल्मों में सोहेल ने सलमान के साथ भी काम किया । वो फिल्में सिर्फ सलमान के नाम पर ही चल पाईं । अब सोहेल एक्टिंग से दूर सिर्फ फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इसके अलावा वो टीवी रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाते भी नजर आ चुके हैं। सोहेल आखिरी बार अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री में कैमियो रोल में नजर आए थे । आज 20 दिसंबर को सोहेल अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस मौके पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में ।
सोहेल खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1997 में डायरेक्टर के तौर पर शुरू की थी। बतौर फिल्म मेकर सोहेल खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' थी। इसी फिल्म के दौरान सोहेल की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। सोहेल को सीमा सचदेव नाम की एक लड़की से प्यार हो गया।
दिल्ली की रहने वाली सीमा फैशन डिजाइन में करियर बनाने के लिए जब मुंबई आई थीं। तब यहीं उनकी मुलाकात सोहेल से हुई। सोहेल सीमा को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे लेकिन सीमा का परिवार इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं था ।
इसके चलते सीमा और सोहेल ने एक बड़ा फैसला लिया। जिस दिन सोहेल की पहली फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' रिलीज हुई थी। उसी दिन सोहेल और सीमा घर से भाग गए और आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने निकाह किया था
शादी के बाद सोहेल ने सीमा के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया। देखते ही देखते सीमा टीवी शो और मूवी की लीडिंग फैशन डिजाइनर बन गईं।सीमा का 'बांद्रा 190' नाम से एक बुटीक है। जिसे वो सुजैन खान और महीप कपूर के साथ मिलकर चलाती हैं। इसके अलावा सीमा के मुंबई में ब्यूटी स्पा और 'कलिस्ता' नाम से सैलून भी है।टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में कास्ट की कॉस्ट्यूम सीमा ने ही डिजाइन की थीं। सीमा को इसी सीरियल से पहचान मिली थी। सीमा और सोहेल के दो बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं।
Updated on:
20 Dec 2019 03:25 pm
Published on:
20 Dec 2019 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
