16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत के पास है इतने करोड़ की प्रॉपर्टी,बिना फिल्मों और विज्ञापनों के ऐसे करती हैं कमाई

राखी के पास जो कार है उसकी कीमत करीब 21.6 लाख रुपए है

2 min read
Google source verification
rakhi sawant

rakhi sawant

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वह तनुश्री दत्ता के साथ चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। लगातार राखी सावंत अभिनेत्री तनुश्री के खिलाफ बयान दे रही हैं। बता दें कि इन दोनों के बीच यह विवाद मीटू कैंपेन को लेकर शुरू हुआ है। तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर पर शोषण के आरोप लगाए थे। राखी ने नाना पाटेकर का पक्ष लिया और इसके बाद से ही उनके और तनुश्री के बीच विवाद शुरू हो गया।

करोड़ों की मालकिन हैं राखी सावंत:
तनुश्री ने राखी पर 10 करोड़ की मानहानि का केस किया है। ऐसा नहीं है कि राखी के पास पैसे नहीं हैं। राखी सावंत करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। राखी के पास ना तो कोई बॉलीवुड फिल्म है और ना ही कोई विज्ञापन। इसके बावजूद वह अच्छी खासी रकम कमाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद आकंडों के अनुसार राखी सावंत करीब 30 करोड़ की संपत्ति का मालकिन हैं और ये संपत्ति उन्होंने खुद बनाई है।

मुंबई में दो फ्लैट और 22 लाख की कार:
राखी सावंत के पास मुंबई में खुद के दो फ्लैट हैं। इन दोनों फ्लैट की कीमत करीब 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं राखी के पास जो कार है उसकी कीमत करीब 21.6 लाख रुपए है। राखी के पास फोर्ड एंडेवर कार है।

लड़ चुकी हैं लोकसभा चुनाव:
राखी सिर्फ मनोरंजन जगत में ही नहीं बल्कि राजनीति में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने 2014 का लोकसभा इलेक्शन लड़ा था। राखी ने राष्ट्रीय आम पार्टी के नाम से खुद की पार्टी बनाई थी।