25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली की पहली ही फिल्म हो गई थी सुपरफ्लॉप, जानिए उनके कॅरियर की ऐसी ही अनजानी बातें

सैफ को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रहीं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 16, 2018

Saif Ali khan

Saif Ali khan

छोटे नवाब सैफ अली खान आज 48 वर्ष के हो गए। सैफ को एक ऐसे बहुआयामी अभिनेता के तौर पर शुमार किया जाता है जो पिछले दो दशकों से नायक, सहनायक और खलनायक के किरदार के जरिए सिने प्रेमियो को अपना दीवाना बनाये हुए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रहीं जबकि पिता नवाब पटौदी क्रिकेटर रहे हैं। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के वाब देखने लगे।

'परंपरा' से की बॉलीवुड में शुरुआत:
सैफ ने अपनी शिक्षा अमरीका के मशहूर वेनचेस्टर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बतौर अभिनेता अपने सिने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म 'परपंरा'से की। यश चोपडा के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई। वर्ष 1993 में सैफ की 'पहचान' और 'आशिक आवारा' जैसी सफल फिल्में प्रदर्शित हुईं।

यह भी पढ़ें: सैफ अली के पास 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी लेकिन तैमूर को नहीं बना सकते वारिस, जानिए क्यों

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं... Saif Ali Khan को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं... आप भी लाइक और शेयर कर दे शुभकामनाएँ! #HappyBirthdaySaifAliKhan #SaifAliKhan

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

'आशिक आवारा' से मिली पहचान
हालांकि फिल्म 'पहचान' की सफलता का श्रेय अभिनेता सुनील शेट्टी को अधिक दिया गया। फिल्म 'आशिक आवारा' में निभाए गए चरित्र के लिए सैफ नवोदित अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किये गए।

वर्ष 1994 रहा कॅरियर के लिए खास:
सैफ अली खान के सिने कॅरियर में वर्ष 1994 अहम साबित हुआ। इसी वर्ष उनकी 'ये दिल्लगी' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्में प्रदर्शित हुईं। दोनो ही फिल्मों में उनकी जोडी अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काफी सराही गई। खास तौर पर फिल्म 'मैं खिलाडी तू अनाड़ी' में अक्षय और सैफ ने अपनी जोडी के जरिए दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। इस फिल्म में उन पर फिल्माया यह गीत 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी..'दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।