11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जब फिल्म के सेट पर नूतन ने संजीव कुमार को जड़ा था जोरदार तमाचा, जानें आखिर क्या थी वजह

संजीव कुमार 70 के दशक के ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी थी।

2 min read
Google source verification
sanjeev kumar

sanjeev kumar

फिल्म 'नया दिन नई रात' में संजीव कुमार ने 9 अलग-अलग किरदार निभा कर अपने दमदार अभिनय को साबित कर दिया था। यही नहीं वह हमेशा ही अलग तरक के किरदार को निभाने में विश्वास रखते थे। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में करीब 150 फिल्मों में काम किया है। वह अपने हर रोल में जान डाल देते थे। 6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी थी। बात दें कि उनके बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है वो ये की उन्हें एक बार एक्ट्रेस नूतन ने सेट पर जोरदार थप्पड़ मारा था। आइए जानते हैं कि आखिर नूतन ने ऐसा क्यों किया।

संजीव संग अफेयर की खबर पर भड़की थीं नूतन:
साल 1969 में फिल्म 'देवी' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस नूतन ने संजीव कुमार को जोरदार थप्पड़ मारा था। बता दें कि नूतन को सेट पर पड़ी एक मैगजीन से अपने और संजीव कुमार के अफेयर की बात पता चली तो वह काफी गुस्सा हुईं। इसके बाद जब उन्हें ये पता चला की ये बात संजीव कुमार ने खुद फैलाई है तो नूतन ने भरे सेट पर उन्हें एक जोरदार तमाचा जड़ दिया था। बता दें कि नूतन उस वक्त शादी शुदा थीं और एक बच्चे की मां भी। इस किस्से का जिक्र नूतन ने 1972 में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में किया था।

इन फिल्मों से मिली पहचान:
संजीव कुमार 70 के दशक के ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी थी। उन्होंने 'सीता और गीता', 'आंधी और मौसम', 'परिचय', 'आप की कसम', 'अलाप', 'विधाता' जैसी हिट फिल्में में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ नाकामियाब रही।