scriptSomy Ali is not in touch with Salman Khan, talks to Suniel Shetty | सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने एक्टर से 5 साल से नहीं की बात, नहीं पता कितनी रही हैं गर्लफ्रेंड्स | Patrika News

सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने एक्टर से 5 साल से नहीं की बात, नहीं पता कितनी रही हैं गर्लफ्रेंड्स

Published: Jul 18, 2021 03:24:15 pm

पूर्व अभिनेत्री और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही एक इंटरव्यू में कहा है कि वे 5 साल से सलमान के टच में नहीं हैं। उन्हें नहीं पता कि दोनों का ब्रेकअप होने के बाद एक्टर की कितनी गर्लफ्रेंड्स रहीं। अब वे सुनील शेट्टी और जीनत अमान के टच में रहती हैं।

salman_khan_with_somy_ali.png

मुंबई। पूर्व अभिनेत्री सोमी अली और सलमान खान के अफेयर के चर्चे आज भी इंडस्ट्री के गलियारों में सुने जा सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दोनों 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे। हाल ही एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा है कि वह करीब 5 साल से सलमान के टच में नहीं हैं। उनका कहना है कि जब दिसंबर 1999 में उन्होंने सलमान को छोड़ा था, उसके बाद उनकी कितनी गर्लफ्रेंड्स रहीं, ये वो नहीं जानती हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.