20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस एक्ट्रेस ने आदित्य पंचोली और बेटे सूरज पर लगाए सनसनीखेज आरोप; बोलीं- घटिया इंसान महिलाओं के साथ …

एक्ट्रेस का खुलासा: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोमी अली ने आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि …

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 27, 2025

Somi Ali got angry on Aditya Pancholi

सोमी अली का आरोप: "आदित्य पंचोली महिलाओं को मारते हैं, और उनके बेटे सूरज ने जिया को मारा है …

Bollywood News: बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। उन्होंने अभिनेता आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए।

सोमी ने कहा कि आदित्य पंचोली एक घटिया इंसान हैं, जो महिलाओं को धोखा देते हैं और उनकी पिटाई करते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि आदित्य का बेटा सूरज पंचोली, अभिनेत्री जिया खान की मौत के लिए जिम्मेदार है।

एक्ट्रेस बोली- तुम एक घटिया इंसान हो

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, "आदित्य पंचोली- तुम महिलाओं के साथ धोखा करते हो। उन्हें मारते हो और तुम्हारा बेटा जिया खान की मौत का जिम्मेदार है। तुम कचरा हो। तुम खुद के साथ कैसे जीते हो? सूरज को भी वही पुराने हथकंडे सिखा रहे हो? तुम एक घटिया इंसान हो।"

पूरा मामला समझें

जून 2013 में अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई के जुहू इलाके में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। यह मामला करीब 10 साल तक कोर्ट में चला और 2023 में सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया।

हाल ही में सोमी अली ने एक बयान में तनुश्री दत्ता का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें तनुश्री की बातों पर पूरा भरोसा है। सोमी ने बताया कि उनके साथ भी ऐसे ही परेशान करने वाले अनुभव हुए हैं, इसलिए वह तनुश्री के दर्द को अच्छे से समझ सकती हैं।

जहर देने की कोशिश

सोमी अली ने कहा, "तनुश्री ने बताया कि उन्हें बहुत परेशान किया गया। उनके घर में जासूसी के लिए नौकरानी भेजी गई, उन्हें मानसिक रूप से तोड़ा गया और जहर देने की भी कोशिश हुई। कई मीडिया वालों ने उनका मजाक उड़ाया और उनकी मानसिक हालत पर सवाल उठाए, लेकिन बहुत कम लोगों ने यह सोचा कि अगर तनुश्री सच कह रही हों तो? शायद ये सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि कई और महिलाओं की सच्चाई हो सकती है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं भी उस दुनिया का हिस्सा रही हूं। मैंने देखा है कि कई बार महिलाओं को ऑडिशन के नाम पर ऐसे ऑफर दिए जाते थे जिनका अभिनय से कोई लेना-देना नहीं होता। जो महिलाएं इनकार करती थीं, उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता था। मैंने अपनी आंखों से देखा है कि ऐसी घटनाओं से महिलाएं अंदर से टूट जाती हैं।"