26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान को खरी-खोटी सुनाने के बाद बढ़ी इस सिंगर की मुसीबत, ‘भाई’ के फैन ने दी जान से मारने की धमकी

सिंगर ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification
sona-mohapatra-gets-death-threat-from-salman-khan-fans

sona-mohapatra-gets-death-threat-from-salman-khan-fans

Priyanka Chopra को लगातार Bharat छोड़ने के लिए Salman Khan की क्लॉस लगाने वाली Sona Mohapatra फिर एक बार सुर्खियों में हैं। हाल में सोना को जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

इस स्क्रीशॉट्स में लिखा है, 'अगर तुमने एक बार और अपने घटिया मुंह से सलमान खान के खिलाफ कुछ कहा तो मैं घर में घुसकर तुम्हारी हत्या कर दूंगा। यह मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है'। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोना ने सलमान खान और उनके फैन्स पर निशाना साधते हुए बताया कि उन्हें एक्टर्स के फॉलोअर्स से ऐसे मेल रोज आ रहे हैं। उन्होंने आगे सलमान पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा शख्स तो दूसरों को बुरे बर्ताव के लिए प्रेरित करता है वह भारत जैसे महान देश के टाइटल को खुद के लिए लेकर घूम रहा है। '


दरअसल सलमान खान ने प्रियंका को लेकर कहा था कि प्रियंका ने शादी करने के लिए अपने कॅरियर की सबसे बड़ी फिल्म को छोड़ा। आमतौर पर तो लोग अपने पति को एेसे मौके के लिए छोड़ दिया करते हैं। इस लेकर सोना ने सलमान खान पर हमला किया था। उन्होंने लिखा, प्रियंका ने फिल्म छोड़ी क्योंकि उन्हें जिंदगी में कुछ बेहतर करना था। एक असल आदमी के साथ समय बिताना था। लड़कियों को उनकी लाइफ से प्रेरित होना चाहिए। उन्होने सलमान पर तंज कसते हुए ‘poster child of toxic masculinity’ तक कह दिया। उन्होंने आगे कहा, 'सलमान ने यह गलत कमेंट सिर्फ उस औरत के लिए नहीं किया जो उस कमरे में मौजूद नहीं थी बल्कि उस कमरे में बैठी दूसरी औरतों के लिए भी यह शर्म की बात हैं कि जो उनके बगल में बैठी थी। जब तक हम इस लगातार हो रहे बर्ताव की आलोचन नहीं करते हैं तब तक यह देश नहीं बदलने वाला है। '