21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा विवाद: सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक को कहा ‘गटर का चूहा’, बदले में अनु ने ‘सुअर’ की तस्वीर भेज की सिंगर की बेइज्जती

शोषण के आरोपों के बाद अनु मलिक (Anu Malik) को इंडियन आइडल शो से निकाल दिया गया था। लेकिन खबरें हैं कि वह शो के नए सीजन से वापसी करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 12, 2019

बड़ा विवाद: सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक को कहा 'गटर का चूहा', बदले में अनु ने 'सुअर' की तस्वीर भेज की सिंगर की बेइज्जती

बड़ा विवाद: सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक को कहा 'गटर का चूहा', बदले में अनु ने 'सुअर' की तस्वीर भेज की सिंगर की बेइज्जती,बड़ा विवाद: सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक को कहा 'गटर का चूहा', बदले में अनु ने 'सुअर' की तस्वीर भेज की सिंगर की बेइज्जती,बड़ा विवाद: सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक को कहा 'गटर का चूहा', बदले में अनु ने 'सुअर' की तस्वीर भेज की सिंगर की बेइज्जती

#MeToo मूवमेंट के तहत अभी भी लगातार कई सेलेब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं। यौन शोषण के आरोपों के बाद अनु मलिक (Anu Malik) को इंडियन आइडल शो से निकाल दिया गया था। लेकिन खबरें हैं कि वह शो के नए सीजन से वापसी करने वाले हैं।

इस जानकारी के बाद से सिंगर सोना मोहपात्रा गुस्से में हैं। हाल में उन्होंने ट्विटर पर इस बात से नाराजगी जताई। इस ट्वीट में उन्होंने अनु मलिक को गटर का चूहा बताया।

सोना ने लिखा, सोनी टीवी द्वारा एक साल के अंदर अनु मलिक को दोबारा 'इंडियन आइडल' पर बुला लेना उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ है जो भारत में अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा #AnuMalik #RatReturnsToTheGutter & #SpreadingFilth। सोना ने अनु मलिक को गटर का चूहा बताते हुए लिखा, 'चूहा गटर में वापसी कर रहा है'।

उनके इस ट्वीट के बाद से लगातार लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस ट्वीट को पढ़ने के बाद अर्जुन मलिक ने तो सोना के ट्वीट पर जवाब देते हुए ' Pig ' की तस्वीर पोस्ट कर दी।