
सोना मोहपात्रा
बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा ने लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के पॉपुलर सॉन्ग 'जालिमा' का रीक्रिएट वर्जन बनाया है। खास बात यह है कि इसका वीडियो सोना ने घर में ही शूट किया है, जिसमे कुछ दिलचस्प ग्राफिक्स भी नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज करने का मकसद लॉकडाउन में लोगो के बीच खुशियां फैलाना है।
View this post on InstagramA post shared by ShutUpSona (@sonamohapatra) on
इस बारे में सिंगर ने कहा,'यह एक कठिन परिस्थिति है, खासतौर पर संगीतकारों और गायको के लिए। हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री में गायक और संगीतकारों को किसी भी प्रकार की कोई रॉयल्टी नहीं मिलती। हमको पैसे कमाने के लिए स्टेज शो करने पड़ते हैं। इस संकट के समय संगीतकार अपने हुनर से का मनोरंजन कर सकते हैं। घर में बनाया हुआ मेरा म्यूजिक वीडियो एक छोटा सा प्रयास है लोगो के बीच खुशियां बांटना का।'
साथ ही सिंगर ने बताया कि बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें रईस फिल्म में यह गाना आॅफर किया गया था। सोना ने बताया,'बहुत कम लोग जानते हैं कि मुझे यह गाना आॅफर किया गया था लेकिन उसमें मेरे लिए कुछ ही लाइने थीं इसलिए मैंने वह आॅफर ठुकरा दिया था।'
Published on:
28 Apr 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
