5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहनाज गिल पर भड़की सोना महामात्रा, कहा- ‘उसका टैलेंट क्या है…शॉर्टकट के जरिए पैसा कमाती हैं’

sona mohapatra tweet: सिंगर सोना मोहापात्रा को उनकी सुरीली आवाज के साथ साथ उनके बेबाक बोल के लिए भी जाना जाता है। वो अक्सर अपने पक्ष को बेबाकी के साथ रखती नजर आती हैं। अब सिंगर ने अपने ट्वीट के माध्यम से शहनाज गिल पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 27, 2023

shehnaaz gill get troll

shehnaaz gill get troll

sona mohapatra tweet: इन दिनों बिग बॉस में रही सबसे चहिती कंटेस्टेंट शहनाज गिल खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो जहां भी जाती हैं कैमरे उनकी तरफ मुड़ जाते हैं। इनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज सुन अपनी परफॉर्मेंस रोक दी। इसपर उनके इस जेस्चर की लोगों ने काफी तारीफ की थी। हालांकि सिंगर सोना महापात्रा ने शहनाज ने इस जेस्चर के बाद उन्हें ट्रोल किया। वीडियो को लेकर अब सोना मोहापात्रा ने रिएक्शन दिया है।

सोना महापात्रा ने शहनाज गिल पर कटाक्ष करते हुए हाल ही में एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा , 'ट्विटर पर शहनाज का रिस्पेक्ट वाला एक्ट देख मुझे वो बात याद आ रही है जब उन्होंने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने वाले शख्स साजिद खान का खुलेआम समर्थन किया था। अच्छा होता अगर उन्होंने थोड़ी रिस्पेक्ट उस वक्त अपनी बहनों के लिए भी दिखा दी होती।'

इस ट्वीट के बाद शहनाज के फैंस ने सोना को काफी ट्रोल किया। अब ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए सोना महामात्रा ने एक और ट्वीट किया है।' अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने शहनाज के करियर पर ही सवालियां निशान लगा दिया।

यह भी पढ़ें- अवॉर्ड फंक्शन में अचानक आलिया भट्ट लोगों से मांगने लगीं फोन

उन्होंने लिखा, 'पहले जैकलीन और अब शहनाज के सपोर्ट में खड़े होने ट्रोलर्स को एक बात बताना चाहूंगी। मुझे नहीं पता कि शहनाज के अंदर कौन सा स्पेशल टैलेंट है। छोटे-मोटे रियलिटी शोज वाले फेम के अलावा उनके पास है ही क्या। मैं ऐसी महिलाओें को जानती हूं जो रोल और मनी के लिए ऐसे शॉर्टकर्ट्स अपनाती हैं।'

इसपर शहनाज के फैंस आगबबूला हो गए और सिंगर को खरी खोटी सुनाने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'सोना काश आपके पास उन लोगों के लिए कोई जवाब होता, जो सच में साजिद खान को सपोर्ट कर रहे हैं, उनके पैर छू रहे हैं उन्हें गले लगा रहे हैं। तुम उन्हें कुछ क्यों नहीं कहती?'

एक यूजर ने लिखा, 'बहन को नीचा दिखाकर बहनचारे की बात कर रही हो। काश आपके मन में बहन के लिए सम्मान होता।'

एक अन्य ने लिखा, 'साजिद के लिए आपका स्टैंड सोच समझकर नहीं होना चाहिए। उस चैनल के खिलाफ क्यों नहीं आवाज उठाई जो उन्हें शो पर लाया था। वो लोग जो अब भी उनके साथ पार्टी कर रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि आप सिर्फ शहनाज को टार्गेट करना चाहती हैं।'

सोना महापात्रा के दूसरे ट्वीट पर भी फैंस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। फैंस का कह रहे हैं कि शहनाज के नाम पर पॉपुलैरिटी लेना बंद करें।

यह भी पढ़ें- शादियों में डांस कर थके सलमान खान ! काम से लिया ब्रेक