
नई दिल्ली। पहले ही लोगों के बीच 'लाल कप्तान' मूवी को लेकर खूब एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है। हाल ही में जब मूवी का ट्रैलर लॉन्च हुआ तो दर्शकों का गजब का रिएक्शन देखने को मिला था।अब इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा का मिस्टिरियस लुक सामने आया है।अरब की रानियों की तरह रेड आउटफिट में अपने चेहरे को पारदर्शी कपड़े से ढके हुए सोनाक्षी का ये लुक आउट होते ही वायरल होने लगा है।सोनाक्षी का अलग अदांज लोगों को खूब पंसद आ रहा है।
सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है 'नूर बाई' जिससे पता चल रहा है कि इस मूवी में उनके किरदार का नाम नूर बाई है।सोनाक्षी से पहले मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसमें सैफ अली खान को नागा साधु के लुक में देखा गया जिस देख उनके फैन्स का मुंह खुला का खुला रह गया था और अब तो सोनाक्षी का लुक देखकर दर्शकों का ये एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ गया है।
View this post on InstagramNoor Bai...#LaalKaptaan @cypplofficial
A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on
Updated on:
27 Sept 2019 03:03 pm
Published on:
27 Sept 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
