उन्होंने कहा, फैशनेबल बनने का मतलब यह है कि आप खुद में कितने सहज फील कर रहे हैं। इसके अलावा, आपको मौजूदा ट्रेंड्स की भी जानकारी होनी चाहिए। बच्चन सर इस मामले में परफेक्ट हैं। वह स्टाइलिश हैं और ट्रेंडी भी। मुझे कंगना का स्टाइल भी काफी पसंद है। मुझे महसूस होता है कि वह बेहद बोल्ड हैं और उन्हें रिस्क लेने से कतई डर नहीं लगता। शायद यही वजह है कि वह इतनी कूल लगती हैं।