
Sonakshi Sinha
मल्टीस्टारर मूवी 'Kalank' कल यानी 17 अप्रेल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शकों में इसे देखने के क्रेज को सातंवे आसमान पर पहुंचा दिया है। करण जौहर की इस फिल्म में कई स्टार्स एक साथ अपने अभिनय का जादू बिखेरते नजर आएंगे। हर किसी का रोल फिल्म में बेहद ही खास है लेकिन लग रहा है कि एक्ट्रेस Sonakshi Sinha अपने रोल से खुश नहीं हैं। वह फिल्म में Alia Bhatt के रोल करना चाहती थीं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में 'कलंक' की टीम ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान आलिया, सोनाक्षी और वरुण धवन से पत्रकारों ने कई सारे सवाल किए। जब सोनाक्षी से पूछा गया कि फिल्म कि शूटिंग के दौरान उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा? तो सोनाक्षी ने कहा कि जले पर नमक न छिड़कें। गंभीर रोल के कारण उन्हें माधुरी के साथ डांस करने का मौका नहीं मिल पाया। आलिया भट्ट को रोल की वजह से यह चांस मिला और उन्हें नहीं मिल सका इसबात की नाराजगी जाहिर की है।
रिलीज के एक दिन पहले यानी आज 16 अप्रेल को माधुरी दीक्षित के लुक की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में वह रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर सहे हैं। मूवी में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू भी नजर आएंगे।
Updated on:
17 Apr 2019 03:48 pm
Published on:
16 Apr 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
