
Sonakshi Sinha
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए पिछला साल मिला जुला रहा। वे दो हाई प्रोफाइल और सक्सेसफुल फिल्मों में नजर आईं। एक मल्टीस्टारर ‘मिशन मंगल’ और दूसरी सलमान खान की ‘दबंग 3'। वहीं उनकी दो फिल्में 'कलंक' को और 'खानदानी शफाखाना' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
अब सोनाक्षी डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। खबर है कि रीमा कागदी, अमेजॉन के साथ 'फॉलेन' वेब सीरीज बनाएंगी। सोनाक्षी और अन्य स्टार जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,'फॉलेन' नाम की इस मिनी सीरीज की शूटिंग मिड फरवरी से मुंबई में शुरू होगी। यह एक थ्रिलर शो होगा। इसमें सोनाक्षी का किरदार कहानी को आगे ले जाता दिखेगा। इसमें गुलशन देवैया और विजय वर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि यह सच्चे इवेंट्स पर बेस्ड एक फिक्शनल स्टोरी है। रीमा ने इसकी रिसर्च में 6 महीने लगाए हैं। इस शो का प्री-प्रोडक्शन दिसंबर से चल रहा है।'
Updated on:
01 Feb 2020 04:53 pm
Published on:
01 Feb 2020 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
