
,
नई दिल्ली। करवा चौथ के मौके पर चुलबुल पांडे की धर्म पत्नी रज्जो जी ने छलनी से चुलबुल पांडे की लंबी उम्र की प्रार्थना की। जी हां, हम बात कर रहें है दंबग 3 की एक्ट्रेसेस सोनाक्षी सिन्हा की जिन्होंने करवा चौथ के त्योहर पर सभी महिलाओं को एक अलग अंदाज में शुभकामांनए देते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसने रातों रात सोशल मीडिया पर हलचल कर दी।
View this post on InstagramA post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on
तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा- “रज्जो पांडे यानी श्रीमती चुलबुल पांडे की ओर से आप सबी पतिव्रता और दबंग पत्नियों को हैप्पी करवा चौथ।” फोटो के साथ उन्होंने हैशटैग लगाया, रज्जो का करवा चौथ।आपको बता दें कि ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अरबाज खान, सुदीप और माही गिल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को प्रभु देवा के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है
Published on:
18 Oct 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
