
sonali-bendre-said-there-were-cancer-patient-in-her-family
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendra) हाल में न्यूयार्क से अपने कैंसर का ईलाज करवाकर वापस लौटी हैं। एक्ट्रेस को पिछले साल हाई ग्रेड कैंसर का पता चला था। हाल में एक ईवेंट के दौरान सोनाली ने इस बारे में खुलकर बातचीत की। सोनाली ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन CAHOCON 2019 में कहा, 'इस बीमारी का जल्दी पता लगाना सबसे महत्वपूर्ण है। बीमारी कम डरावनी है लेकिन उपचार वास्तव में अधिक भयावह और दर्दनाक है। यदि इसका जल्द पता चल जाए, तो उपचार में लागत कम होगी और दर्द भी कम होगा।’
सोनाली ने आगे बताया, ‘उन्हें पता चला कि उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी कैंसर था। काश मैं इसके बारे में जानती। मुझे नहीं लगता कि मेरे साथ ऐसा होगा … मुझे लगा कि अगर यह इतना प्रचलित था तो मुझे इसके बारे में क्यों नहीं पता था।’ बहुत से लोगों ने कहा, ‘यह बीमारी आपको कैसे हो सकती है क्योंकि आपकी जीवनशैली इतनी स्वस्थ थी। जब मैंने इसके बारे में बहुत सी कहानियां सुनीं तो लगा कि किसी को भी ये बीमारी हो सकती है।’
एक्ट्रेस ने इस बारे में जागरुकता फैलाने को लेकर कहा, ‘व्यापक स्तर पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कैंसर पर एक खुली चर्चा बहुत आवश्यक है। सोनाली ने अस्पतालों को भी इसमे शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ‘स्वास्थ्य सेवा संस्थानों को भी बीमारियों पर बातचीत शुरू करने और स्वास्थ्य संबंधी परिणामों में सुधार के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।’
Published on:
15 Apr 2019 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
