19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाली ने लिखी किताब,एकल परिवार बच्चों को संस्कृति से कर रहे दूर

सोनाली ने कहा कि एकल परिवारों के चलन के कारण बच्चे संस्कृति से वह जुड़ाव खोते जा रहे हैं जो कि उन्हें संयुक्त परिवार में मिलता था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Dec 21, 2015

sonali bendre

sonali bendre

मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जो टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस है आजकल वापिस टीवी रियलीटी शो पर नजर आ रही है।इसके साथ-साथ उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका नाम द मॉडर्न गुरूकुल-माय एक्सपेरिमेंट्स विद पेरेंटिंग है।

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का कहना है कि बच्चों को शिक्षा और मूल्य प्रदान करना केवल विद्यालयों का काम नहीं है बल्कि यह माता-पिता का भी कर्तव्य है कि वह भी इसके लिए प्रयासरत रहें और बच्चों को वैदिक शिक्षा प्रदान करें।

सोनाली ने कहा, हम सारी जिम्मेदारी विद्यालयों पर नहीं डाल सकते. माता-पिता क्या कर रहे हैं? ऐसी कुछ जिम्मेदारियां हैं जो माता-पिता को निभानी ही होंगी। ऐसा नहीं है कि आप अपने बच्चे को स्‍कूल में फैक्टरी समझ भेज दें और फिर वहां से तैयार उत्पाद बाहर आ जाए. ऐसा नहीं होना चाहिए।

अपनी किताब द मॉडर्न गुरुकुल-माय एक्सपेरिमेंट्स विद पेरेंटिंग के विमोचन पर 40 वर्षीय सोनाली ने कहा कि एकल परिवारों के चलन के कारण बच्चे संस्कृति से वह जुड़ाव खोते जा रहे हैं जो कि उन्हें संयुक्त परिवार में मिलता था।

उन्होंने कहा, गुरुकुल प्रणाली में शिक्षा प्रदान करने के लिए समग्र दृष्टिकोण को अपनाया जाता था।उन्होंने कहा कि हमारी संयुक्त परिवार प्रणाली में यह स्थान दादा-दादी के पास होता था लेकिन अब हम ज्यादा से ज्यादा एकल परिवार की ओर बढ़ रहे हैं, तो ऐसे में अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह वैदिक संस्कृति की शिक्षाओं को घर में प्रदान करें।

ये भी पढ़ें

image