26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीया जलाने के साथ पटाखे फोड़ने वालों पर भड़क उठीं सोनम कपूर, कही ये बड़ी बात…

पीएम मोदी की अपील के बाद लोगों ने पटाखे भी जलाए पटाखे जलाने पर भड़कीं सोनम कपूर

less than 1 minute read
Google source verification
sonam.jpg

नई दिल्ली। 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर लगभग पूरे देश ने अपने घरों की बत्तियाँ बंद करदी, इस मौके पर किसी ने कैंडल जलाई तो किसी ने पारंपरिक दिए से रोशनी की। लेकिन देश के कई इलाके ऐसे थे जहां लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी, जिसे देख कर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीट पर अपनी भड़ास निकाली, पटाखे जलाने वालों पर सोनम कपूर ने अपने ट्वीट के माध्यम से नाराज़गी ज़हीर करते हुए लिखा कि- "क्या लोग इसे दीवाली समझ रहे हैं?" बतादें सोनम के ट्वीटर पर पोस्ट के बाद, उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, इतना ही नहीं लोगों ने सोनम कपूर के पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और कमेंट भी किया।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्वीटर पर लिखा- "लोग पटाखे फोड़ रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बतादूँ बाहर बेजुबान जीव कुत्ते भी हैं, क्या इसे दीवाली समझ रहे हैं? मैं ऐसे लोगों से परेशान हो गई हूं"।
बतादें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए एक वीडियो मैसेज दिया था, जिसमें रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था।

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बारे में सबको पता है कि वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। सोनम समाज के हर मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं। लेकिन इस बार लोगों ने पीएम की अपील पर दियों के साथ पटाखे जलाए तो सोनम कपूर भड़क उठीं।