24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकुमार हिरानी पर लगे छेड़छाड़ के आरोप पर गरमाई सोनम कपूर, कही ये कड़वी बात…

सोनम इन दिनों फिल्म 'Ek Ladki ko Dekha To Aisa Laga' लगा के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी के चलते एक इंटरव्यू के दौरान उनसे राजकुमार हिरानी को लेकर सवाल किया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 31, 2019

rajkumar hirani sexual assault case

rajkumar hirani sexual assault case

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक Rajkumar Hirani पर हाल में #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इसके बाद से लगातार बॅालीवुड स्टार्स हिरानी का पक्ष लेते नजर आ रहे हैं। सभी का कहना है कि राजकुमार हिरानी ऐसा कभी नहीं कर सकते। अब इसमें Actress Sonam Kapoor का नाम भी शामिल हो गया है।

दरअसल, सोनम इन दिनों फिल्म 'Ek Ladki ko Dekha To Aisa Laga' के प्रमोशन में जुटी हैं। इसी के चलते एक इंटरव्यू के दौरान उनसे राजकुमार हिरानी को लेकर सवाल किया गया।

इस इंटरव्यू में सोनम ने कहा, 'मैंने उन महिलाओं की बात पर हमेशा भरोसा किया है, जो MeToo मूवमेंट के दौरान आगे आई थीं। लेकिन जहां तक हिरानी के मामले की बात है तो हमें इस पर अपनी राय को फिलहाल सुरक्षित रखना चाहिए। दो बातें अहम हैं, एक तो फिल्म बहुत जरूरी है और इसे रिलीज हो जाने दीजिए। दूसरा मैं पर्सनली राजकुमार हिरानी को लंबे समय से जानती हूं और बतौर फिल्ममेकर उनका बहुत सम्मान करती हूं। लेकिन यदि ये आरोप गलत साबित हुए तो ये पूरे मूवमेंट पर सवाल खड़े कर देगी।'

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए सोनम कपूर ने कहा,' मैं पूरी तरह हैरान हो गई थी, जब मैंने इन आरोपों के बारे में सुना था। ये मामला आज नहीं, बल्क‍ि दो महीने पहले आया था। तब भी मैंने यही सलाह दी थी कि इस मामले को किसी लीगल बॉडी या कमेटी के सामने रखना चाहिए। लेकिन इसकी जगह ये मामला मीडिया के पास पहुंचा। मैं यही कहना चाहूंगी कि ये जानबूझकर झूठी कहानियां फैलाई जा रही हैं। ' कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सोनम कपूर इस वक्त अपना पक्ष सुरक्षित रखना चाहती हैं।