बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे देश से बाहर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं और छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी इस बार अपना न्यू ईयर ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पेरिस में सेलिब्रेट किया। इस न्यू ईयर पार्टी में सोनम और आनंद के अलावा रिया कपूर और कुछ खास फ्रेंड्स भी मौजूद थे। सोनम की इस न्यू ईयर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सोनम-आनंद साथ-साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही इन तस्वीरों को देखकर दोनों के बीच की बॉन्डिंग का भी पता चल रहा है।
सोनम कपूर के फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में खबरें आईं थी कि ये दोनों इस वर्ष शादी कर सकते हैं। सोनम और आनंद एक दूसरे को पिछले तीन सालों से डेट कर रहे हैं लेकिन इन्होंने अभी तक अपने रिलेशन को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा नहीं है। खबरों की माने तो इनकी शादी के लिए जोधपुर में लोकेशन भी बुक की जा चुकी है। सोनम कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर आनंद के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं।