
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई इस वायरस के बचने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है। वहीं देश में भी इस वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सरकार लोगों को जागरुक करने पर लगी हुई है। सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि बॉलीवडु की तमाम हस्तियां भी वीडियो के जरिए लोगों को समझा रही है। अब हाल ही में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से रविवार को एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस लोगों से कोरोना वायरस से बचने की अपील कर रही हैं। 'नमस्कार कोरोना वायरस के चलते मेरी आप सबसे अपील है कि अपने तथा दूसरों के बचाव के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखें। जब तक बहुत आवश्यक ना हो, तब तक ट्रेन से गैर ज़रूरी यात्राएं ना करें।'
'रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म जहां ज्यादा भीड़ होती है वहीं इंफेक्शन फैलने का खतरा भी ज्यादा होता है इसलिए अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए इस जगहों पर जाने से बचें। आप जहां हैं, वहीं रहिए। आपका ये कदम कोरोना को फैलने से रोकने में सहायक होगा।' एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
आपको बता दें कि भारत में अब तक कोरोना के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 41 विदेशी हैं। वहीं 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इससे बचाव के लिए देश के कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है।
Updated on:
23 Mar 2020 10:56 am
Published on:
23 Mar 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
