26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इतनी काली है, शादी कौन करेगा…’ कहकर रिश्तेदार कर देते थे बेइज्जती! इस एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

एक्ट्रेस सोनम कपूर ( sonam kapoor ) ने बताया कि उनके खुद के रिश्तेदार उनकी बॉडी शेमिंग करते थे। उनकी हाइट और स्किन कलर को लेकर भद्दे कमेंट करते थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 08, 2023

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) आज देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं। हालांकि इन दिनों वह फिल्मी दुनिया से दूर अपने बच्चे पर ध्यान दे रही हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके खुद के रिश्तेदार उनकी बॉडी शेमिंग करते थे। उनकी हाइट और स्किन कलर को लेकर भद्दे कमेंट करते थे। यहां तक कि उनकी शादी होने पर सवाल उठाए थे।

शादी करने के लिए सुंदर होना जरूरी होता था
सोनम कपूर ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था,'मैं जब टीनेज थी, तब मुझे कई हार्मोनल बीमारियां थीं, जैसे ज्यादातर लड़कियों को होती है। मेरे शरीर पर बाल थे। मुझे मुहांसे थे। मेरी स्किन कलर सांवली था। मेरे रिश्तेदार मुझसे कहते थे इतनी सांवली हो गई है, इतनी काली है और लंबी है। तुझसे कौन शादी करेगा? लोग क्या कहेंगे। ये वो दौर था कि आपके मन में शादी खयाल आते हैं। शादी के लिए सुंदर दिखना होता है।

पीसीओएस का शिकर रही हैं सोनम
सोनम कपूर ने यह भी कहा कि कई सारी लड़कियों को सिर्फ इसलिए पढ़ाया जाता है कि वह शादी के सीवी में इसका जिक्र कर सके। उनके लुक को लड़कों के हिसाब से सुंदर दिखने जैसा बनाया जाता है। सोनम कपूर अक्सर अपने बॉडी फिजिक्स,कलर कंप्लेक्शन को लेकर अपनी इनसिक्योरिटी के बारे में बात करती रही हैं। वह इसके लिए ट्रोल भी होती रही हैं। बता दें सोनम पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) का शिकार रह चुकी हैं। इसकी वजह से उनका एक वक्त पहले काफी वजन हुआ करता था। सोनम ने कहा कि 5-6 महीनों के में ही उनका लगभग 35 किलोग्राम वजन बढ़ गया था।