
एकता कपूर के नक्शेकदम पर सोनम: ज्योतिषियों ने ऑनलाइन दी ये सलाह, चेंज करवा दी मूवी डेट
मुंबई। बॉलीवुड में एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) को ज्योतिषशास्त्र की मुरीद माना जाता है। अंकशास्त्र में भी एकता का गहरा विश्वास है। इसी के चलते उनकी मूवीज और सीरीयल्स के नाम 'क' से शुरू किए गए। ये दौर कमोबेश अभी भी जारी है। अब लगता है अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) भी एकता के नक्शेकदम पर चल पड़ी हैं।
दरअसल, सोनम कपूर की नई मूवी ' द जोया फैक्टर' ( The Zoya Factor ) का ट्रेलर 27 अगस्त को लांच होना था। लेकिन ज्योतिषियों की सलाह पर सोनम ने अपनी मूवी के ट्रेलर लांच की डेट बदलकर 29 अगस्त कर दी है। एक्ट्रेस को ये सलाह ट्रेलर लांच की घोषणा के बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मिलने लगे। इस साइट पर मौजूद कई अंक, ज्योतिष और वास्तुशास्त्रियों ने सोनम को बताया कि उनके लिए 27 अगस्त का दिन शुभ नहीं है। ट्रेलर लांच की डेट 29 अगस्त करना भाग्यशाली रहेगा।
सोनम कपूर ज्योतिषियों के सुझावों पर रिप्लाई करते हुए लिखा,'देश का लकी चार्म और ज्यादा लकी होने वाला है। 29 अगस्त को हमारे सितारे सही रहेंगे। खुद लेडी लक से मिलने के लिए तैयार रहें। ट्रेलर गुरुवार को आएगा।'
ये दिए ज्योतिषियों ने सुझाव:
2+9 का जोड़ 11 होता है। अंकशास्त्र में 11 सबसे बड़े मॉस्टर नंबर्स में से एक है और सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है। इसके जवाब में सोनम ने लिखा, ' लगता है ये मेरे उपर नहीं है। द जोया फैक्टर ट्रेलर रिलीज के लिए 29 अगस्त को सितारे सही हैं। तो हो जाए शुभ शुरूआत?
ऐसा भी आया सुझाव
सोनम को एक और सुझाव मिला। इसमें बताया गया था, ' 29 अगस्त सप्ताह के 5वें दिन आ रहा है। यह सबसे प्रभावशाली ग्रह बृहस्पति का दिन है। इसलिए नई शुरूआत के लिए सबसे परफेक्ट तारीख है। सोनम ने इसके रिप्लाई में लिखा, ' क्या ये मैं हूं या 29 तारीख जो मुझे वाकई अच्छी फिलिंग दे रही है।'
‘द जोया फैक्टर’ कहानी ( The Zoya Factor movie Story )
मूवी की कहानी एक राजपूत लड़की पर आधारित है। इसका नाम जोया सिंह सोलंकी है। जोया एक एड एजेंसी में काम करती है। काम के दौरान जोया का सम्पर्क भारतीय क्रिकेट टीम से होता है। वह टीम के लिए लकी साबित होती है। देश और टीम मेंबर्स जोया को अपना 'लकी मस्कट' मानते हैं, लेकिन कप्तान को भाग्य और अंधविश्वासों से चिढ़ है। मतभेदों के बावजूद दोनों को प्यार हो जाता है।
सोनम इस मूवी में जोया का किरदार निभा रही हैं जबकि क्रिकेट टीम के कप्तान बने हैं दलकिर सलमान। 'द जोया फैक्टर' में सोनम के अलावा दलकीर सलमान, संजय कपूर और अंगद बेदी भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। आपको बता दें कि सोनम कपूर की ' द जोया फैक्टर' 20 सितंबर 2019 को रिलीज हो रही है।
Updated on:
28 Aug 2019 03:41 pm
Published on:
28 Aug 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
