29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल लाइफ में कैसे हैं Sonam Kapoor के पति Anand Ahuja, एक्ट्रेस ने बताया क्यों बुलाती हैं गौतम बुद्ध?

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पति आनंद (Anand Ahuja) को लेकर खोले कई राज़ बताया कि अगर सोनम से शादी नहीं करते तो आनंद क्या बनते? आनंद को लेकर कभी-कभी सोनम कपूर को आ जाता गुस्सा

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

May 16, 2020

Sonam Kapoor with Anand Ahuja

Sonam Kapoor with Anand Ahuja

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ बढ़िया क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। अक्सर दोनों के फोटो और वीडियो सामने आते रहते हैं। फैंस दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को बेहद पसंद करते हैं। सोनम की रिसेंट इंस्टाग्राम स्टोरी भी काफी चर्चाओं में हैं जिसमें उनके पति क्लीन शेव में दिखाई दे रहे हैं और प्यार से अपनी पत्नी को किस करते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में सोनम ने पति आनंद को लेकर कई खुलासे भी किए हैं और ये बताया कि अगर वो उनसे शादी नहीं करते तो क्या करते।

सोनम कपूर ने बताया कि वो आनंद को गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) नाम से बुलाती हैं। उन्होंने कहा- अगर आनंद की शादी मुझसे ना हुई होती तो वो पक्का जंगल में जाकर साधु बन जाते। वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं और मैं उनके साथ शादी करके खुद को बेहद लकी मानती हूं। आनंद इतने सीधे हैं कि कभी-कभी वो मुझे गु्स्सा दिला देते हैं। वो सभी नियमों को पालन करते हैं फिर चाहे एयरपोर्ट पर लाइन में लगने की बात ही क्यों ना हो। वो अपने रुतबे का कभी फायदा नहीं उठाते हैं और पत्नी होने के नाते मुझे भी उनकी बात माननी पड़ती है।

कुछ वक्त पहले सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति आनंद के लिए तारीफ में एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था- दुनिया में बेस्ट हसबैंड की तारीफ में लिखा गया पोस्ट, जो मेरी भावनाओं को बढ़िया तरीके से संभालता है और मुझे निस्वार्थ भाव से प्यार करता है। मैं तुमसे प्यार करती हूं आनंद और खुद को बहुत आभारी मानती हूं। सोनम के इस पोस्ट ने खूब लाइललाइट बंटोरी थी।

यकीनन सोनम कपूर अपने फैंस को सच्चे प्यार की प्रेरणा दे रही हैं। वो अपने हस्बैंड के सभी लुक को भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं फिर चाहे वो दाढ़ी वाला हो या फिर क्लीन शेव लड़को जैसा