26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार

अभिनेत्री सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे। एक्ट्रेस ने सिख रिति रिवाज से शादी की थी। लेकिन इस शाही शादी में लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 19, 2020

शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार

शादी के दो साल बाद सोनम ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह के चलते पति आनंद ने बारात लाने से कर दिया था इनकार

मई 2018 में अभिनेत्री सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग सात फेरे लिए थे। एक्ट्रेस ने सिख रिति रिवाज से शादी की थी। लेकिन इस शाही शादी में लड़के वाले बारात लेकर नहीं आए थे। इस बारे में बात करते हुए हाल ही सोनम ने ट्विटर पर एक ट्वीट जारी किया।

एक्ट्रेस ने पेटा का एक वीडियो साझा करते हुए शादी में बारात न लाने की वजह बताई। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'घोड़ों के साथ कोई मजाक नहीं। सोनम ने इसे लेकर यह संदेश जारी किया कि आप जश्न मनाने के लिए जानवरों को परेशान नहीं कर सकते। उनका कहना है कि इस तरह की शादियों में घोड़ों के साथ जो व्यवहार किया जाता है, इसी कारण से उनके पति आनंद बारात नहीं लाए थे।'

इस संदेश को जारी करते हुए उन्होंने विराट कोहली, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॅाफ सहित कई स्टार्स को टैग किया। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब भी मेरी और अली फजल की शादी होगी, घोड़ी नहीं बुलाई जाएगी। ' अगर सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं।