
sonam kapoor
सोनम कपूर इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रही हैं। आए दिन उनकी और उनके पति आनंद आहूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में सोनम एक कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचीं। यहां पर सोनम ने अपने पति आनंद को लेकर खुलकर बात की। इस इवेंट का नाम 'फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन' था जिसके 35वें वार्षिक सत्र में सोनम कपूर गई थीं।
बॉलीवुड में मुझे बराबर का दर्जा नहीं मिला
इस इवेंट में सोनम ने कहा, 'अब तक मुझे बॉलीवुड में बराबरी का दर्जा नहीं मिला। मुझे ये एहसास कराया जाता है कि मैं एक महिला हूं। पर मै कहना चाहती हूं कि आप भले ही महिला हो, लेकिन किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहिए।'
सोनम ने कहा, आनंद से मिला खूब सपोर्ट
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर ने कहा, 'मैंने जबसे आनंद से शादी की है उन्होंने मुझे खूब सपोर्ट किया है। वह मेरे जीवन में चीयरलीडर का काम करते हैं। शादी के बाद उन्होंने मेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़ा है। शादी के नाम आनंद ने अपने नाम के आगे सोनम का नाम जोड़ दिया था। बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बीते साल सिख-रीति रिवाज से हुई थी।
आने वाली फिल्म 'जोया फैक्टर'
शादी के बाद सोनम ने अब तक केवल फिल्में की हैं और तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। सोनम और आनंद की पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह दोनों एयरपोर्ट पर बैठे नजर आ रहे थे। बात करें सोनम के वर्क फ्रंट की तो उन्होंने हाल ही अपनी आगामी मूवी 'जोया फैक्टर' की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में सोनम का नाम जोया सिंह सोलंकी है। फिल्म में दलकीर सलमान भी अहम रोल में हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं।
Published on:
14 Apr 2019 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
