24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाचा संग अपने रिश्ते को लेकर सोनम कपूर ने किया खुलासा, बताई ऐसी बात जानकर हक्के- बक्के रह जाएंगे आप

अदाकारा सोनम कपूर ( sonam kapoor ) जल्द ही 'द जोया फैक्टर' ( the zoya factor ) में नजर आने वाली हैं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 17, 2019

चाचा मेरे दोस्त की तरह हैं, उनके साथ काम करने में मजा आया: सोनम कपूर

चाचा मेरे दोस्त की तरह हैं, उनके साथ काम करने में मजा आया: सोनम कपूर

बॅालीवुड इंडस्ट्री की स्टाइलिश अदाकारा सोनम कपूर ( sonam kapoor ) का कॅरियर किसी से नहीं छिपा। फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के बाद अब वह जल्द ही 'द जोया फैक्टर' ( the zoya factor ) में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। वह हर दिन इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़े ब्लॅाग शेयर कर रही हैं। इसी के साथ हाल में एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी अगली फिल्म और फैमिली को लेकर बातचीत की।

अनुजा की दूसरी किताब पर भी बनाएंगे फिल्म

अनुजा चौहान की किताब पर आधारित उनकी अगली फिल्म 'द जोया फैक्टर' पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ' यह एक लाइट हॅार्टेड फिल्म है। मूवी में कोई खास मैसेज नहीं है। बस 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में हैवी मैसेज देने के बाद यह एक फन लविंग फिल्म है।' सोनम ने बताया कि उन्होंने अनुजा की कई किताबें पढ़ी हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने उनकी 'बैटल ऑफ बिटोरा' के राइट्स भी खरीद लिए हैं। हम इसे प्रोड्यूस करने पर विचार कर रहे हैं। इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। शायद अगले साल हम इसपर फिल्म बनाएं।'

बहुत पहले ऑफर हो गई थी फिल्म

सोनम ने आगे कहा,' मैंने 'द जोया फैक्टर' भी पढ़ी थी। यह एक शानदार किताब है। मुझे यह फिल्म तब ऑफर हुई थी जब इसे कोई और प्रोड्यूस कर रहा था। लेकिन उस वक्त इसपर फिल्म नहीं बन पाई। इसके बाद आर्ती शेट्टी और पूजा शेट्टी ने इस बुक के राइट्स खरीद लिए और उन्होंने मुझे कॅाल किया। उन्हें लगा की मैं ही इस फिल्म में यह किरदार निभा सकती हूं। मुझे भी ऐसा ही लगा और मैं सचमुच बहुत खुश हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। 'द जोया फैक्टर' एक ऐसी फिल्म है जिसे आप थिएटर जाकर जरूर देखना चाहेंगे। '

हमारे परिवार के हर शख्स में एक्टिंग बसी हुई है

फिल्म में सोनम के पिता का किरदार उनके चाचा संजय कपूर निभा रहे हैं। उनके साथ काम करने को लेकर सोनम ने बताया, 'मैंने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में अपने पिता अनिल कपूर के साथ काम किया और अब चाचा ने मेरे पिता का किरदार अदा किया। हमारी फैमिली फिल्मों के लिए ही बनी है। एक्टिंग हमारे रग- रग में बसी है। अंकल के साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया। इस दौरान मैंने यह महसूस किया कि वह बिल्कुल टैंट्रम शो नहीं करते। एक बार को सोचा जाए तो आपकी भतीजी फिल्म में लीड एक्ट्रेस है, लेकिन उन्हें इससे सिर्फ खुशी मिली। मुझे पूरी फिल्म के दौरान एक बार भी नहीं लगा की मैं अपने अंकल के साथ काम कर रही हूं। वह एक दोस्त की तरह थे।'