
The Zoya Factor Box Office Collection Day 1: नहीं चल पाया सोनम का Luck, पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई,The Zoya Factor Box Office Collection Day 1: नहीं चल पाया सोनम का Luck, पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई,The Zoya Factor Box Office Collection Day 1: नहीं चल पाया सोनम का Luck, पहले दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
The Zoya Factor Box Office Collection Day 1: बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ( sonam kapoor ) और दुलकीर सलमान स्टारर ( Dulquer salman ) फिल्म ‘दी जोया फैक्टर’ ( the zoya factor ) सिनेमाघरों में लग चुकी है। इसी के साथ पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन भी सामने आ चुका है। पहले दिन सोनम की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
दरअसल, सनी देओल ( sunny deol ) के निर्देशन और बेटे करण देओल ( karan deol ) के अभिनीत फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ ( pal pal dil ke paas ) और संजय दत्त की ‘प्रस्थानम’ ( prasthanam ) की रिलीज के कारण दी जोया फैक्टर की कमाई पर खासा असर पड़ा है।
ट्रेड एनलिस्ट की जानकारी के अनुसार इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 65 से 70 लाख रुपए के बीच कमाई की है। फिल्म में लकी चार्म मानीं जाने वाली सोनम का चार्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाया। पहले दिन यह फिल्म 4 से 5 करोड़ की कमाई करेगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की शुरुआत काफी धीमी रही।
'द जोया फैक्टर (The Zoya Factor Movie Review) की कहानी जोया सोलंकी यानी सोनम कपूर की है। जिस दिन जोया जन्म लेती है, उसी दिन भारत 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत जाता है। इसके बाद से उसके पापा यानि संजय कपूर के लिए जोया लकी हो जाती है। जोया पापा-भाई के मैचों में उनका लक बन जाती है। जोया सबके लिए लकी है, लेकिन खुद के लिए उसका लक काम नहीं करता है। वह एक ऐड एजेंसी में काम करती है, जहां उसे अक्सर डांट पड़ती है, और उसका बॉयफ्रेंड भी ब्रेकअप कर लेता है। लेकिन एक दिन उसकी जिंदगी में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान निखिल खोड़ा यानी दुलकर सलमान आता है। जोया एक एसाइनमेंट पर जाती है, और हार से जूझ रही भारतीय टीम से मिलती है। जोया अपने लक के बारे में बताती है और इत्तेफाक से जिस दिन वो उनके साथ ब्रेकफास्ट करती है तो टीम इंडिया जीत जाती है।
Published on:
21 Sept 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
