11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बारातियों के स्वागत के लिए खास तैयारियां कर रही सोनम की फैमिली, वरुण- अर्जुन देंगे SURPRISE!

सोनम कपूर जल्द ही बिजनेसमैन आनंद अहूजा से शादी करने वाली हैं। दोनों 8 मई को सात फेरे लेंगे।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 05, 2018

sonam kapoor wedding

sonam kapoor wedding

बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर जल्द ही बिजनेसमैन आनंद अहूजा से शादी करने वाली हैं। दोनों 8 मई को सात फेरे लेंगे। ऐसे में हर दिन उनसे जुड़ी खास खबरें सामने आ रही हैं। आजकल सोनम का पूरा परिवार उनके शादी के संगीत की तैयारियों में जुटा है। हाल में सोनम के संगीत की तैयारियों को लेकर कुछ वीडियोज सामने आई हैं। सोनम का परिवार शादी में बारातियों का स्वागत कुछ अलग ढंग से करने वाला है। इसका एक वीडियो लीक हो गया है जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सोनम के भाई अर्जुन कपूर और एक्टर वरुण धवन दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं बाकी का सोनम का पूरा परिवार डांस रिहर्सल करता दिखाई दे रहा है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनम की शादी के लिए सभी कितनी मेहनत कर रहे हैं। बता दें इस वीडियो में चाचा संजय कपूर व उनकी पत्नी महीप कपूर, जैकलीन फर्नांडिज, अनुपम खेर , सतीश कौशिक, मसाबा मन्तेना, अंशुला कपूर आदि कई स्टार्स प्री वेडिंग बैश के लिए इकठ्ठे हुए हैं।

गौरतलब है कि आनंद आहूजा दिल्ली में ही पैदा हुए हैं और यहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई है। उनके दो छोटे भाई हैं अमित और अनंत आहूजा। स्कूलिंग के बाद उन्होंने वाहर्टन बिजनैस स्कूल से पढा़ई की है। आनंद आहूजा दिल्ली के एक फेमस शू ब्रेंड के मालिक हैं। उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्निशप करते हुए अपना खुद का शू ब्रांड वेज नॉन वेज शुरू किया है। ये भारत की पहली मल्टी-ब्रांड स्नीकर कंपनी है। आनंद दिल्ली के बिजनेसमैन हरीश आहूजा के पोते और शाही एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। उनका भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हाउस है। आनंद इसके मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

क्लोदिंग ब्रेंक के को-फाउंडर

आनंद का एक क्लोदिंग ब्रांड भाने भी है। वह इसके को-फाउंडर हैं। 2010 में उन्होंने एमबीए में भी दाखिला लिया था, लेकिन वह एमबीए की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। बता दें आनंद को शूज कलेक्ट करने का काफी शौक है। वह अक्सर सोनम को भी शूज गिफ्ट करते हैं। इसी तरह सोनम भी फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर पहचानी जाती हैं। तो कहना गलत नहीं होगा की सोनम और आनंद इस मामले में एक जैसे हैं।