
sonam kapoor and anand ahuja
मशहूर अभिनेता अनिल कपूर के घर ठीक 2 साल पहले आठ मई को शादी की शहनाइयां बजी थी। उनकी बेटी सोनम कपूर ( Sonam Kapoor ) ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा ( anand ahuja ) के साथ वर्ष 2018 में 8 मई को सात फेरे लिए थे। सोनम ( sonam kapoor and anand-ahuja second wedding anniversary ) अपनी दूसरी सालगिरह मना रही हैं। इस मौके पर उनके दोस्तों और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे हैं। लॉकडाउन के बीच सोनम अपने ससुराल में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी सालगिरह पर एक बेहद खास पोस्ट शेयर किया।
सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ इंस्टाग्राम पर 4 साल पुरानी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में सोनम, आनंद को किस कर रही हैं। उन्होंने यह तस्वीर शेयर करते हुए आनंद को शादी की सालगिरह की बधाई दी और उनसे जुड़ी पुराने यादों का जिक्र भी किया।
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
सोनम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'ये हमारी साथ पर पहली तस्वीर है। आज से चार साल पहले मैं एक शाकाहारी से मिली, जो जटिल योगाभ्यास कर सकता था और उसी सहजता से व्यापार के बारे में बात कर सकता था। मैंने उसे अविश्वसनीय रूप से कूल और सेक्सी पाया। आनंद आहूजा मैं आपकी कोई तुलना नहीं कर सकती। आपकी करुणा, दया, उदारता और स्मार्टनेस अविश्वसनीय रूप से आकर्षक है'।
अभिनेत्री ने आगे लिखा,'चार साल से मेरे पार्टनर बनने और हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया। पति सालगिरह की बधाई। मैंने हमेशा आपको रोमांचित किया है और पूरी जिंदगी ऐसा ही करना चाहती हूं। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और ये भी जानती हूं कि आप भी मुझे बहुत प्यार करते हैं। मैं आपसे वादा करती हूं कि मुझे अब तक का सबसे बड़ा तोहफा मिला है।'
सोनम ने जैसे यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, देखते ही देखते वायरल हो गई। उनके फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि आनंद ने शादी की दूसरी सालगिरह पर सोनम को तोहफे में एक गेम डिवाइस निनटेंडो स्विच दिया है। इसकी जानकारी खुद सोनम ने अपने फैंस के साथ साझा की।
Updated on:
08 May 2020 04:46 pm
Published on:
08 May 2020 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
