
sonam kapoor house delhi
नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर(sonam kapoor) ने पिछले साल 8 मई को बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थीं। एक्ट्रेस की शादी बॉलीवुड की सबसे खास शादियों में से एक थी। सोनम कपूर ने जिस अंदाज से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है उसी तरह से उन्होनें एक बिजनेसमैन से शादी करके एक अलग जगह भी बना ली है। बता दें कि कमाई के मामले में सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा उनसे कई गुना आगे हैं।
View this post on InstagramSnapshots of Quarantine; @vegnonveg for @hypebeast .. #StayHomeSnaps #ShotOniPhone
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
जानकारी के मुताबिक सोनम कपूर ने ऐसे बिजनेसमेन से शादी की है जिसकी प्रॉपर्टी अपने देश में ही नही बल्कि विदेशों तक फैली हुई है। दिल्ली, मुंबई और लंदन जैसी जगहो पर आनंद पहले ही अपना घरौदा बना चुके हैं। यहां तक कि उनका पुश्तैनी घर भी है जो आनंद के दादा हरीश आहूजा ने दिल्ली के लुटियन्स जोन में बंगला खरीदा था। आज के समय में इस बंगले की कीमत ही 173 करोड़ रुपए है। ये घर 3170 सक्वॉयर फीट के एरिया में फैला हुआ है।
लुटियन्स जोन के अलावा दिल्ली के गोल्फ लिंक में भी आनंद आहूजा का एक बड़ा आलीशान घर है। लेकिन शादी हो जाने के बाद आनंद और सोनम लदंन में रह रहे है,जब काम के सिलसिले में भारत आना पड़ता है तो सोनम कपूर अपने ससुराल दिल्ली में ही रहना पड़ता है। दिल्ली के नामी बिजनेसमैन हरीश आहूजा के पोते हैं आनंद आहूजा।
इन दिनों सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा के साथ दिल्ली में ही रह रही हैं। वह मार्च में लंदन से वापस आई थी। फिर ल़कडाउन के चलते उन्हे यहा रूकना पड़ा।
View this post on InstagramSnapshots of Quarantine; @vegnonveg for @hypebeast .. #StayHomeSnaps #ShotOniPhone
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
सोनम कपूर ने अभी हाल ही में अपने ससुराल की कुछ तस्वीरे शेयर की। जिसमे वो अपने बेडरूम में पति के साथ बेड पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्वारंटीन का स्नैपशॉट'।
View this post on InstagramSnapshots of Quarantine; @vegnonveg for @hypebeast .. #StayHomeSnaps #ShotOniPhone
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
दूसरी तस्वीर स्टडी रुम की है जिसमें काफी सारी बुकस रखी हुई है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''क्वारेंटाइन के दौरान स्नैपशॉट।''
यह तस्वीर सोनम के कीचिन की है जिसमें वो काम करते नजर आ रही है
Updated on:
12 May 2020 12:58 pm
Published on:
12 May 2020 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
